Home झारखण्ड प्री बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को जिला स्तर पर किया गया सम्मानित
झारखण्डराज्य

प्री बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को जिला स्तर पर किया गया सम्मानित

Share
Share

धनबाद । 26 जनवरी, गणतंत्र दिवस के अवसर पर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन के निर्देशानुसार प्री बोर्ड परीक्षा मे उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों के लिए जिला स्तरीय सम्मान समारोह का आयोजन न्यू टाउन हॉल में किया गया।

इस दौरान वर्ग नवमी दशमी 11वीं एवं 12वीं में प्रथम स्थान प्राप्त किया उन्हें सम्मानित किया गया। सभी विद्यार्थियों को ब्लेजर बोतल एवं बैग तथा प्रमाण पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया गया। जिला प्रशासन के द्वारा झारखंड शिक्षा परियोजना  के माध्यम से नवी दसवीं एवं 11वीं तथा 12वीं की बोर्ड परीक्षा की तैयारी के निमित्त प्री बोर्ड परीक्षा का आयोजन जिला स्तर से कराया गया। जिसमें जिले के 143 सरकारी एवं अल्पसंख्यक विद्यालयों में परीक्षा का आयोजन विषय वार किया गया और इसके लिए प्रश्न पत्र तथा उत्तर पुस्तिका सभी बच्चों को  दी गई, वहीं वर्ग 9 एवं 11वीं की परीक्षा के लिए ओएमआर शीट दिया गया था। मैट्रिक में लगभग 40000 बच्चों ने तथा 11 एवं 12 में 25000 बच्चों ने भाग लिया।

कार्यक्रम की शुरुआत उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में दीप जलाकर किया गया।जिसमें नगर आयुक्त,अनुमंडल पदाधिकारी, कल्याण पदाधिकारी सह एडीएम आपूर्ति (सप्लाई), जिला शिक्षा पदाधिकारी तथा जिला शिक्षा के कार्यालय के पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

कार्यक्रम का विषय प्रवेश एवं स्वागत अतिथियों का स्वागत करते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने विषय प्रवेश कराया और बताया कि परीक्षा में तकरीबन 65000 बच्चों ने भाग लिया और उपस्थिति भी 95% के लगभग हुई है। परीक्षा आने वाले बोर्ड परीक्षा के दृष्टि से काफी अहम रहा है एवं इससे तैयारी में सहयोग प्राप्त होगा। जिला शिक्षा पदाधिकारी सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने अवगत कराया कि अभी नवी दसवीं 11वीं एवं 12वीं के परीक्षा प्री बोर्ड के रूप में आयोजित कर ली गई है।

29 जनवरी को आठवीं प्री बोर्ड के परीक्षा भी तय की गई है और ठीक इसी प्रकार आठवीं बोर्ड की परीक्षा की भी मॉनिटरिंग की जाएगी एवं उसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों के लिए भी कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने अवगत  करते हुए इसे एक सपना के साकार होने की तरह बताया है।जो इतनी सारे लोगों के मेहनत से पूर्ण हुई है। परीक्षा के आयोजन मे शिक्षा विभाग के एक एक पदाधिकारी और कर्मी के साथ साथ जिला एवं प्रखंड प्रशाशन यहां तक कि मीडिया कर्मियों का भी महत्वपूर्ण सहयोग रहा है और करीब 2 महीने के अथक प्रयास के उपरांत आज यह समय आया है।जब हम अपने सभी बच्चों के साथ इस कार्यक्रम में उपस्थित हुए हैं।

उप विकास आयुक्त सन्नी राज ने अपने अतिथि भाषण में कई तरीके बताएं जिससे बच्चे अधिक से अधिक मार्क्स प्राप्त कर सकते हैं।जिनमें नए पेन का प्रयोग नहीं करना तथा कॉपी साफ सुथरा रखने आदि महत्वपूर्ण तरीके उनके द्वारा बताए गए।उन्होंने स्पष्ट किया साफ सुथरे पेपर देखकर वीक्षक को नंबर देने में अच्छा लगता है।वहीं यदि पेपर पर किसी तरह का कटिंग किया हुआ हो या फिर रद्द किया हुआ हो तो वीक्षक को यह अच्छा नहीं लगता है।इससे उनके नंबर काटने के चांसेस बढ़ जाते हैं।नया पेन प्रयोग करने से लिखावट में परेशानी होती है,इसलिए ऐसी कलम का प्रयोग करें जो थोड़ा बहुत प्रयोग किया हुआ हो एवं जिससे लिखने में परेशानी नहीं हो। नए पेन की चिकनाहट पुराने पेपर पर नए पेपर पर अच्छी नहीं होती और कई बार बच्चे पूरा प्रश्न का उत्तर नहीं दे पाते हैं।

उप विकास आयुक्त ने कामना किया है कि जिस प्रकार अभ्यास कराया गया है एवं बच्चों को मोटिवेट किया गया है।परीक्षाओं का आयोजन विद्यालयों के द्वारा किया गया और शिक्षकों के द्वारा रिमेडियल क्लासेस का आयोजन किया गया है।निश्चित रूप से धनबाद बेहतर प्रदर्शन करते हुए टॉप की रैंकिंग प्राप्त करेगा। उन्होंने बताया मुख्य परीक्षा के परिणाम मे उपयुक्त धनबाद की ओर से टॉप 30 बच्चों को रणनीतिक तौर पूरे भारत का प्रमुख स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा। उप विकास  आयुक्त ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा आपने बहुत मेहनत किया है और यह मेहनत लगातार बनी रहनी चाहिए। बच्चों से भी कहा कि आपने बहुत मेहनत किया है।साथ ही साथ पूरे विभाग ने भी इस कार्यक्रम को सफल बनाने में बहुत मेहनत किया है और यह मेहनत निश्चित रूप से एक अच्छा रिजल्ट प्रदान करेगी। अभी आने वाले समय मे शेष तयारी पूरी करें और खान पान सहित अपने स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखें, सावधान और सचेत रहें ताकि इस बीच किसी तरह की स्वस्थ परेशानी न हो। जिससे कि परीक्षा मे कोई बाधा न हो। उन्होंने कहा कि आपने अपने मेहनत से इस तरह की उम्मीद जगाई है कि जल्द ही धनबाद जब उत्कृष्ट प्रदर्शन कर पूरे राज्य भर में स्थान प्राप्त करेगा,तो हम दोबारा इसी तरह के कार्यक्रम के साथ उन्हें सम्मिलित होंगे।इन सभी बातों के साथ धन्यवाद ज्ञापन करते हुए उप विकास आयुक्त ने सम्बोधन समाप्त किया।अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापन किया।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

नगर निकाय चुनाव : शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन तैयार

स्ट्रांग रूम से मतदान केंद्र तक रहेगी कड़ी सुरक्षा 23 फरवरी को...

परीक्षा केन्द्रों में मोबाइल सहित सभी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स ले जाने पर पाबंदी

परीक्षा से पहले विद्यालयों का भौतिक निरीक्षण कर व्यवस्थाएं दुरुस्त करने का...

उपायुक्त आदित्य रंजन ने किया डीएमसी मॉल का निरीक्षण

निगम से संबंधित शिकायत निवारण हेतु सार्वजनिक शिकायत पोर्टल का किया उद्घाटन...