₹50 करोड़ से अत्याधुनिक भवन का कराया गया था निर्माण।
चतरा । जिला मुख्यालय में पॉलिटेक्निक पाठ्यक्रम के लिए बनाए गए भव्य भवन का उपयोग अब तक शुरू नहीं हुई है। कठौतिया मंदिर से महाग 200 मीटर की दूरी पर लगभग 50 करोड़ रुपए की लागत से इस आत्धुनिक भवन का निर्माण किया गया था। यह निर्माण केंद्र सरकार की ओर से करीब 7-8 वर्ष पूर्व स्वीकृत योजना के तहत कराया गया, जिसकी कार्यान्वय एजेंसी NBCC थी। भवन का उद्देश्य जिलें के युकओं को तकनीकी शिक्षा उपलब्ध करना था, ताकि उन्हें रोजगार के बेहतर अवसर मिल सके। लेकिन दुर्भाग्य निर्माण पूरा होने के वर्षों बाद भी यहां पढ़ाई शुरू नहीं हो सकी। लंबे समय से बंद पड़े रहने और उचित देख – रेख के अभाव में अब यह भवन जर्जर स्थिति में पहुंचता जा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि समय रहते इसमें पॉलिटेक्निक कॉलेज में पढ़ाई शुरू किया जाए, तो सैकड़ों छात्रों का भविष्य संवर सकता था।
Leave a comment