Home झारखण्ड गृहभेदन की बड़ी घटना का सफल उद्भेदन, तीन अभियुक्त गिरफ्तार
झारखण्डक्राईमजुर्मराज्य

गृहभेदन की बड़ी घटना का सफल उद्भेदन, तीन अभियुक्त गिरफ्तार

Share
Share

भारी मात्रा में चोरी किए गए गहने एवं सामग्री बरामद

हजारीबाग । कटकमदाग थाना क्षेत्र में हुई गृहभेदन की एक बड़ी चोरी की घटना का पुलिस ने सफल उद्भेदन करते हुए मुख्य सरगना समेत कुल तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।साथ ही सोना-चाँदी के गहनों एवं अन्य कीमती सामानों की भारी मात्रा में बरामदगी की गई।गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूर्व में हुई कई चोरी की वारदातों में अपनी संलिप्तता भी स्वीकार की है।
विगत 22 नवंबर को विष्णुपुरी गली संख्या 15 निवासी 30 वर्षीय पिंकी कुमारी के घर दिन के समय अज्ञात अपराधियों द्वारा ताला तोड़कर घर में प्रवेश कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। जिसमें सोना एवं चाँदी के कई कीमती आभूषण चोरी कर लिए गए थे। इस संबंध में वादी के आवेदन पर कटकमदाग थाना में मामला दर्ज किया गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) हजारीबाग के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा लगातार छापामारी, आसूचना संकलन एवं तकनीकी शाखा के सहयोग से कार्रवाई की गई।
28 नवंबर को लगभग 2 बजे पुलिस अधीक्षक, हजारीबाग को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति, जो “टैक्सी” के नाम से जाना जाता है, विष्णुपुरी गली संख्या 4 में चोरी की नियत से घूम रहा है। सूचना के सत्यापन के उपरांत त्वरित कार्रवाई करते हुए वहां छापामारी की गई।जिसमें मुख्य अभियुक्त सुभाष चन्द्र बोस उर्फ टैक्सी को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से कांड में चोरी गए अधिकांश सोना-चाँदी के आभूषण बरामद किए गए।

पूछताछ के दौरान अभियुक्त सुभाष चन्द्र बोस उर्फ टैक्सी ने कटकमदाग, लोहसिंघना एवं सदर थाना क्षेत्र में कुल 10 से अधिक चोरी की घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की। साथ ही उसकी निशानदेही पर एक अन्य अभियुक्त भोला प्रसाद सोनी को भी गिरफ्तार किया गया, जो चोरी के आभूषणों को खपाने में संलिप्त था। इसके अतिरिक्त एक अन्य मामले में अमित दुबे को भी गिरफ्तार किया गया है।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

सदर अस्पताल परिसर में आदर्श कुपोषण उपचार केंद्र (एमटीसी) का हुआ उद्घाटन

स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह ने किया उद्घाटन...

पत्नी ने ही प्रेमी संग मिलकर करवाई पति की हत्या

एक आरोपी गिरफ्तार, आरोपी पत्नी पहले ही जा चुकी है जेल हंटरगंज...