धनबाद । धनबाद (ज़ोनल लेवल) में इंटर-स्कूल STEM एवं रोबोटिक्स ओलंपियाड (ISSRO) का सफल आयोजन 31 जनवरी 2026 को सरस्वती शिशु मंदिर, श्यामडीह विद्यालय परिसर में किया गया। इस प्रतियोगिता का आयोजन मैथ कोडर्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर, श्यामडीह के सहयोग से किया गया, जिसमें 100 की संख्या में प्रतिभागियों ने भाग लिया।
इस ओलंपियाड में धनबाद जिले के प्रतिष्ठित विद्यालय मानस इंटरनेशनल स्कूल, डी.वाई. पाटिल इंटरनेशनल स्कूल,सरस्वती शिशु मंदिर, श्यामडीह तथा दिल्ली पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।
कार्यक्रम में निम्नलिखित प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं –
STEM प्रतियोगिता (जूनियर व सीनियर वर्ग),रोबो रेस,रोबो फाइट,
रोबो सॉकर,आर्ड-बॉट चैलेंज
प्रतियोगिता परिणाम इस प्रकार रहे :
STEM जूनियर वर्ग –
प्रथम: सरस्वती शिशु मंदिर, श्यामडीह
द्वितीय : डी.वाई. पाटिल इंटरनेशनल स्कूल
तृतीय : डी.वाई. पाटिल इंटरनेशनल स्कूल
STEM सीनियर वर्ग
प्रथम : सरस्वती शिशु मंदिर, श्यामडीह
द्वितीय : सरस्वती शिशु मंदिर, श्यामडीह
तृतीय : सरस्वती शिशु मंदिर, श्यामडीह
रोबो रेस
प्रथम : डी.वाई. पाटिल इंटरनेशनल स्कूल
द्वितीय : डी.वाई. पाटिल इंटरनेशनल स्कूल
तृतीय : मानस इंटरनेशनल स्कूल
रोबो फाइट
प्रथम : डी.वाई. पाटिल इंटरनेशनल स्कूल
द्वितीय : सरस्वती शिशु मंदिर, श्यामडीह
तृतीय : डी.वाई. पाटिल इंटरनेशनल स्कूल
रोबो सॉकर
प्रथम : डी.वाई. पाटिल इंटरनेशनल स्कूल
द्वितीय : सरस्वती शिशु मंदिर, श्यामडीह
तृतीय : मानस इंटरनेशनल स्कूल
आर्ड-बॉट चैलेंज
प्रथम : डी.वाई. पाटिल इंटरनेशनल स्कूल
द्वितीय : दिल्ली पब्लिक स्कूल, धनबाद
तृतीय : मानस इंटरनेशनल स्कूल
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रो. संजय कुमार घोषाल, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, आईआईटी (आईएसएम) उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि उज्ज्वल कुमार मुखोपाध्याय, पीजीटी इंग्लिश, डीएवी विद्यालय रहे।
कार्यक्रम के सफल संचालन में मैथ कोडर्स प्राइवेट लिमिटेड के संस्थापक एवं मेंटर डॉ. सूरजित दास तथा निदेशक डॉ. प्रमिता दास का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
विद्यालय की ओर से प्राचार्य अभिमन्यु कुमार, उप-प्राचार्या श्रेया सरकार एवं विद्यालय सचिव विक्रम कुमार राजगढ़िया की गरिमामयी उपस्थिति रही। शिक्षक शिक्षिकाओं एवं छात्र छात्राओं की सहभागिता से कार्यक्रम अत्यंत प्रेरणादायी वातावरण में संपन्न हुआ।
अतिथियों ने अपने संबोधन में कहा कि इस प्रकार के आयोजन विद्यार्थियों में वैज्ञानिक सोच, नवाचार और भविष्य की तकनीक के प्रति जागरूकता उत्पन्न करते हैं। कार्यक्रम का समापन पुरस्कार वितरण एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में हुआ।
Leave a comment