Home झारखण्ड पूर्वी टुंडी गोपीनाथडीह गांव में सुंडी समाज कल्याण समिति ने किया श्रद्धांजलि सभा का आयोजन
झारखण्डराज्य

पूर्वी टुंडी गोपीनाथडीह गांव में सुंडी समाज कल्याण समिति ने किया श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

Share
Share

रेखा मंडल और गौतम मंडल ने कहा दिवंगत कंसारी मंडल के निधन से समाज को अपूरणीय क्षति हुई है, जिसकी भरपाई निकट भविष्य में संभव नही है

पूर्वी टुंडी । धनबाद जिले के पूर्वी टुंडी क्षेत्र के गोपीनाथडीह गांव में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई।इस अवसर पर शामिल हुए झारखंड सूड़ी समाज कल्याण समिति के सदस्यों और गणमान्य लोगों ने स्वर्गीय कंसारी मंडल को श्रद्धांजलि दी। कंसारी मंडल एक वरिष्ठ अधिवक्ता, समाजसेवी और झारखंड आंदोलनकारी थे। वे सूडी समाज को अनुसूचित जाति का दर्जा दिलाने के लिए लडाई लड रहे थे।झामुमो के केंद्रीय सदस्य और स्वर्गीय शहीद मनींद्रनाथ मंडल फाउंडेशन के संरक्षक के रूप में भी उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।झारखंड सूडी समाज कल्याण समिति की कार्यकारिणी अध्यक्ष रेखा मंडल ने उनके कार्यों को याद करते हुए कहा कि उनकी अनुपस्थिति में भी उनके सपने को पूरा करने के लिए सूडी समाज कल्याण समिति काम करेगी।केंद्रीय महासचिव गौतम मंडल ने भी उनके कार्यों की सराहना की और कहा कि उनकी विरासत को आगे बढ़ाने के लिए समाज के लोग एकजुट होकर उनका सपना पूरा करेंगे। कंसारी मंडल के जीवन और कार्यों को याद करते हुए लोगों ने उनके प्रति सम्मान व्यक्त किया और उनके परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की। इस अवसर पर लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। रेखा मंडल के नेतृत्व में सूड़ी जाति को अनुसूचित जाति का दर्जा दिलाने के लिए लड़ाई जारी रहेगी।
मौके पर अशोक मंडल, सत्यजीत मंडल,मंजूर मंडल, रामू मंडल, जिला कोषाध्यक्ष हिरेन मंडल, युवा समाज सेवी पंकज मंडल, प्रखंड अध्यक्ष प्रशान्त कुमार मंडल, संजीत मंडल सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

पांच हज़ार से अधिक घरों की बिजली काटे जाने पर अन्नावादी पार्टी ने कड़ा विरोध जताया

बिजली विभाग अंग्रेज़ और मुख्यमंत्री नवाब बन गये हैं – कफ़ीलूर रहमान...

झारखंड मंत्री के बेटे पर SUV की सनरूफ पर खड़े होने का जुर्माना

झारखंड स्वास्थ्य मंत्री के बेटे कृष अंसारी को चलती SUV की सनरूफ...

तीन दिनों से लापता किशोर उत्तर प्रदेश बरामद, परिजनों से मिलते ही छलक उठीं आंखें

चंद्रपुरा । बोकारो जिले के चंद्रपुरा थाना क्षेत्र के झारनाडीह में पिछले...

16 स्कूली वाहनों को किया 1.50 लाख का चालान

धनबाद । उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन के निर्देशानुसार जिला परिवहन...