कतरास : अतिथि गृह गोविंदपुर क्षेत्र में क्षेत्रीय प्रबंधक (सिविल) अनुज कुमार के साथ धनबाद कोलियरी कर्मचारी संघ के केंद्रीय संगठन मंत्री सुशील कुमार सिंह के साथ वार्ता हुई।वार्ता में सिविल विभाग से संबंधित प्रमुख समस्याओं पर विस्तृत चर्चा हुई.जिसमे न्यू कॉलोनी, तिलाटांड़ (408 क्वार्टर) में शीघ्र जलापूर्ति सुनिश्चित करने,न्यू आकाशकिनारी कोलियरी ओसीपी वर्कशॉप का निर्माण कार्य प्राथमिकता से शीघ्र प्रारंभ करने,कार्मिक कार्यालय का मरम्मती,सभी वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के मरम्मती,श्रमिकों के आवासों का मरम्मत करने की मांग की गयी।वार्ता में सहमति बनी कि सभी कार्यों को चरणबद्ध तरीके से किया जायेगा।मौके पर क्षेत्रीय उपाध्यक्ष विजय सिंह, नूनमनी सिंह, चंद्रशेखर महतो,गजेंद्र कुमार, बड़ाबाबू तिवारी, दिलीप सिंह, घनश्याम यादव, गुलु प्रसाद, मंतोष कुमार तिवारी, श्याम कुमार यादव आदि थे।
Leave a comment