धनबाद : आठ लेन के नजदीक बौआ कला मौजा अंतर्गत निर्माणाधीन तथाकथित सोसाइटी के रास्ता विवाद को लेकर मुखिया भीम लाल रजक एवं पंचायत समिति सदस्य लक्ष्मीनारायण रजक उर्फ शंकर रजक की उपस्थिति में ग्रामीण और सोसाइटी प्रबंधक के बीच वार्ता हुई।ग्रामीणों की सभी मांगों को प्रबंधन की ओर से लिखित प्रक्रिया भी किया गया एवं आश्वस्त किया कि भविष्य में ग्रामीणों को किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी।साथ ही ग्रामीणों से भी अनुरोध किया कि वे सोसाइटी के कार्य में सहयोग करें।प्रबंधन यथासंभव सड़क की सुविधा मुहैया करेंगे एवं रास्ते के बीच में कहीं भी कोई रुकावट नहीं होगी।
मौके पर टेकलाल महतो, सरफुद्दीन मियां, नुनुलाल साव, बिनोद महतो, गंगाधर कुंभकार, नंदकिशोर कुम्हार , रवि राज प्रसाद, प्रकाश रवानी, मो. नसीम, अल्ताफ रजा, संतोष कुम्हार, राजेंद्र महतो, शिव कुमार महतो, अरुण कुम्हार, महेश कुमार महतो, जयंत साव, कालीचरण साव एवं अन्य ग्रामीण मौजूद रहें।
Leave a comment