कतरास : क्षेत्रीय कार्यालय गोविन्दपुर में केआईएमपी केंद्रीय सचिव सह यूथ फोर्स के प्रधान संयोजक दीप नारायण सिंह ने नियोजन,मुआवजा, विस्थापित प्रभावित रैयतों को आउटसोर्सिंग कंपनियों में नियोजन एवं कोल कर्मियों की समस्या को लेकर बीसीसीएल गोविन्दपुर क्षेत्र के महाप्रबंधक केके सिंह से वार्ता किया। इस दौरान श्री सिंह ने कहा कि पिछले दिनों सोनारडीह,कोरीडीह और भागाबस्ती के रैयतों का नियोजन,विस्थापन एवं मुआवजा को लेकर वार्ता हुई थी,जिसमें गंगा प्रसाद शर्मा एवं अन्य का पिछले 25 से 30 वर्षों से लंबित नियोजन एवं मुआवजा का भुगतान पर सहमति बनी थी। परंतु,छः माह बीत जाने के बाद भी कोई प्रगति नहीं हुई है। जबकि रैयतों ने जमीन संबंधी सभी कागजात क्षेत्रीय कार्यालय में जमा कर दिया है। श्री सिंह ने कहा कि जमीन बीसीसीएल ने 25 से 30 वर्ष पूर्व ले लिया है। पर आज भी कई रैयत नियोजन और मुआवजा के लिए दर – दर भटक रहे हैं। बीसीसीएल प्रबंधन सिर्फ और सिर्फ आश्वासन दे रही है। साथ ही साथ श्री सिंह ने कहा कि सोनारडीह में संचालित आउटसोर्सिंग कंपनियों में प्रभावित रैयतों को नियोजन दी जाए। अगर 10 दिन के अंदर नियोजन और मुआवजा का नोटशीट बनाकर मुख्यालय नहीं भेजा गया तो हम आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। महाप्रबंधक ने जल्द से जल्द नियोजन एवं मुआवजा का नोट शीट बनाकर मुख्यालय को भेजने की बात कही। वार्ता में केआईएमपी के क्षेत्रीय सचिव राजिव रंजन त्रिवेदी,अशोक कुमार दास,गंगा शर्मा,अर्जून सिंह,राम सिंह,प्रिंस कुमार आदि उपस्थित रहे।
Leave a comment