Home मध्य प्रदेश शिक्षक ज्ञान का दीप जलाकर, जीवन में संघर्षों से लड़ना, ईमानदारी से जीवन जीना सिखाते हैं – कैप्टन चन्द्र प्रकाश शर्मा
मध्य प्रदेशराज्य

शिक्षक ज्ञान का दीप जलाकर, जीवन में संघर्षों से लड़ना, ईमानदारी से जीवन जीना सिखाते हैं – कैप्टन चन्द्र प्रकाश शर्मा

Share
Share

शिवपुरी (मप्र) : अखंड ब्राह्मण सेवा समिति भारतवर्ष ने ज्ञान प्रभात हायर सेकेंडरी स्कूल मनिहर में शिक्षक दिवस के अवसर पर जिला अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश शर्मा की अध्यक्षता में सम्मान समारोह संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल की संचालिका कल्पना अवस्थी, मुख्य अतिथि वरिष्ठ शिक्षक,स्काउट कमिश्नर पंडित प्रेम प्रकाश शर्मा, विशिष्ट अतिथि संभागीय सचिव पंडित बालमुकुंद पुरोहित तथा विशिष्ट अतिथि कैलाश नारायण शर्मा, अतिथि रजनी शर्मा, अतिथि पंडित दीपक शर्मा द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर मां सरस्वती की वंदना के साथ आरंभ हुआ। मुख्य अतिथि पंडित प्रेम प्रकाश शर्मा ने कहा कि भारत के पूर्व राष्ट्रपति, प्रख्यात शिक्षाविद , महान विचारक, भारत रत्न से सम्मानित डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर शत-शत नमन करते हैं। उन्होंने कहा कि केवल किताबी ज्ञान देने वाले ही गुरु नहीं होते बल्कि हर वह इंसान गुरु है जिसने आपको कुछ न कुछ सिखाया है। शिक्षक दिवस के अवसर पर आप उन्हें सम्मान जरूर दें।
अतिथियों का सम्मान करते हुए जिला अध्यक्ष पंडित चन्द्र प्रकाश शर्मा ने कहा कि माता हमें विद्या देती है, पिता जीवन के संस्कार सिखाते हैं और गुरु हमें ज्ञान का दीपक जलाकर, सही मार्ग दिखाते हैं। लेकिन आज जिस समाज में शिक्षित लोग गरीब हो और अपराधी अमीर हो, उस समाज में नई पीढ़ी को यह बात समझाना मुश्किल है कि शिक्षा ही सफलता की कुंजी है। पहले लोग बेटा के लिए तरसते थे, आजकल डेटा के लिए तरसते हैं। आज की सबसे बड़ी दुविधा मोबाइल बिगड़ जाए तो बच्चे जिम्मेदार, बच्चे बिगड़ जाए तो मोबाइल जिम्मेदार है। पहले विद्यार्थी अपने मां-बाप के पैर छूकर घर से निकलते थे। अब मोबाइल की बैटरी फुल करके निकलते हैं। जीवन सहज सुगम रखना जो हमें सिखाते हैं। अच्छे बुरे का भेद बताते, वो गुरु कहलाते हैं। उनके पुण्य कर्म से हम सब सद्चरित्र बनते हैं, सच्चे अर्थों में वे ही गुरु भगवान कहलाते हैं।
संभागीय सचिव पंडित बालमुकुंद पुरोहित, पंडित कैलाश नारायण शर्मा,सलाहकार कैलाश नाथ मुद्गल तथा महासचिव पंडित दिनेश चंद्र शर्मा ने शिक्षक के दायित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षक की व्यक्ति , समाज तथा राष्ट्र निर्माण में बड़ी भूमिका है। शिक्षक अपनी मेहनत और ज्ञान से एक छोटे से बीज को विशाल बट वृक्ष बना देते है।
इस अवसर पर ज्ञान प्रभात हायर सेकेंडरी स्कूल की संचालिका कल्पना अवस्थी, उपाध्यक्ष वंदना दीक्षित, रजनी शर्मा, पंडित दीपक शर्मा, पंडित आयुष त्रिपाठी, पंडित वैष्णवी पुरोहित, पंडित लतिका अवस्थी,जिला अध्यक्ष कैप्टन चन्द्र प्रकाश शर्मा, कोषाध्यक्ष पंडित नरहरी प्रसाद अवस्थी, पंडित प्रेम प्रकाश शर्मा, उपाध्यक्ष पंडित सुरेंद्र पाठक, उपाध्यक्ष कैलाश नारायण शर्मा, सलाहकार कैलाश नारायण मुद्गल, पंडित सुरेश कुमार शर्मा, संभागीय सचिव बालमुकुंद पुरोहित, महासचिव दिनेश चंद्र शर्मा, पंडित देवेंद्र कुमार शर्मा उपस्थित रहे। संचालन उपाध्यक्ष वंदना दीक्षित ने किया। आभार स्कूल की संचालिका कल्पना अवस्थी ने व्यक्त किया।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

रेडिएंट व दून पब्लिक स्कूल ने किया शिक्षक दिवस पर भव्य आयोजन

मुन्नालाल शर्मा को मिला आदर्श शिक्षक सम्मान ग्रामीण बच्चों ने राष्ट्रीय स्तर...

शिक्षक दिवस पर रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने शिक्षिका डॉ जया जायसवाल को किया सम्मानित

राँची : शुक्रवार को भारत के प्रथम उप राष्ट्रपति और द्वितीय राष्ट्रपति...

आदिवासी एकजुटता, महादरबार के लिए संगठनों को सौंपा आमंत्रण पत्र

धनबाद : धनबाद जिला अंतर्गत शक्तिचौक के समीप स्थित आयोबेटा कार्यालय में...

नेट परीक्षा में बीबीएमकेयू से भौतिकी विषय में अकेले सफल छात्र बने स्वयं स्वर्ण

धनबाद : जुलाई 2025 में आयोजित सीएसआईआर नेट परीक्षा में बिनोद बिहारी...