Home झारखण्ड तीन दिनों से लापता किशोर उत्तर प्रदेश बरामद, परिजनों से मिलते ही छलक उठीं आंखें
झारखण्डजुर्मराज्य

तीन दिनों से लापता किशोर उत्तर प्रदेश बरामद, परिजनों से मिलते ही छलक उठीं आंखें

Share
Share

चंद्रपुरा । बोकारो जिले के चंद्रपुरा थाना क्षेत्र के झारनाडीह में पिछले तीन दिनों से लापता किशोर के सकुशल मिलने से पूरे क्षेत्र में राहत की लहर है। बोकारो पुलिस और चंद्रपुरा थाना की संयुक्त टीम ने तत्परता और सूझबूझ का परिचय देते हुए 15 वर्षीय निशांत गुप्ता को उत्तर प्रदेश के मऊ जिले से सही सलामत बरामद कर लिया।बोकारो पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह ने बताया कि झारनाडीह के निवासी रामकृष्ण गुप्ता का पुत्र निशांत गुप्ता 6 अक्टूबर 2025 से लापता था। परिवारजनों ने जब उसकी काफी खोजबीन की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला, तो उन्होंने स्थानीय थाना चंद्रपुरा में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित जांच शुरू की। एसपी हरविंदर सिंह ने जानकारी दी कि तकनीकी सर्विलांस और ठोस खुफिया सूचना के आधार पर टीम ने निशांत का लोकेशन ट्रेस किया, जो उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में पाया गया। इसके बाद बोकारो पुलिस की टीम तत्काल वहां पहुंची और स्थानीय पुलिस के सहयोग से निशांत को सुरक्षित बरामद किया। बरामदगी के बाद आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी कर किशोर को उसके परिवारजनों के हवाले कर दिया गया। तीन दिनों से बेटे की तलाश में परेशान परिवार ने जब निशांत को सही सलामत देखा, तो उनकी आंखों में आंसू छलक पड़े। परिवार ने बोकारो पुलिस और एसपी हरविंदर सिंह का आभार जताते हुए कहा कि उनकी तत्परता और मेहनत से ही बेटा पुनः सुरक्षित घर लौटा है। एसपी हरविंदर सिंह ने अपील की कि माता-पिता अपने बच्चों पर नजर रखें और यदि किसी भी बच्चे के लापता होने की स्थिति उत्पन्न होती है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। उन्होंने कहा कि हर मामले में पुलिस पूरी संवेदनशीलता और तेजी से कार्रवाई कर रही है ताकि जिले में किसी भी परिवार को असुरक्षा की भावना न हो। झारनाडीह क्षेत्र में इस घटना के बाद लोगों में पुलिस की कार्यशैली को लेकर विश्वास और मजबूत हुआ है, वहीं समाज में यह संदेश गया है कि तत्परता और सामूहिक प्रयास से हर चुनौती का समाधान संभव है।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

16 स्कूली वाहनों को किया 1.50 लाख का चालान

धनबाद । उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन के निर्देशानुसार जिला परिवहन...

सदर अस्पताल में मनाया “विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस”

धनबाद । सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा की अध्यक्षता में शुक्रवार को...

शिक्षकों ने की दस महीने से वेतन नहीं मिलने की शिकायत।

धनबाद ।प्रभारी जन शिकायत कोषांग नियाज अहमद ने शुक्रवार को जनता दरबार...

विधानसभा समिति ने की खेल , पर्यटन सहित विभिन्न विभागों की समीक्षा

धनबाद । झारखंड विधानसभा की युवा कल्याण, संस्कृति एवं पर्यटन विकास समिति...