शिवपुरी (म.प्र) । मध्य प्रदेश की पिछोर पुलिस ने रक्षाबंधन के मौके पर गांव में आयोजित भुजरिया कार्यक्रम में लाइसेंसी बंदूक से फायरिंग करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी से लाइसेंसी बंदूक व कारतूस जब्त करने के साथ ही उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट में कार्रवाई की है।
रविवार को उन्हें सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति ने भुजरिया मेले में बंदूक से कई राउंड फायर दहशत फैलाई है।इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्राम बडैरा मजरा हीरापुर निवासी रियाज पुत्र नशीर मोहम्मद उम्र 40 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 12 बोर की दुनाली बंदूक, दो जिंदा और दो चले हुए राउंड भी जब्त किए हैं।
आरोपी ने भुजरिया कार्यक्रम में पेड़ पर मटकी बांधकर कई राउंड फायर किए थे।इसके अलावा उसने बंदूक को एक अन्य व्यक्ति के कंधे पर रखकर भी फायर किया। इस कारण उस व्यक्ति की जान जोखिम में पड़ गई।घटना के दौरान आरोपी के कई वीडियो बने थे। ये वीडियो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हुए।
Leave a comment