Home झारखण्ड कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित “ब्लॉक संवाद कार्यक्रम” पूरी तरह रहा सफल।
झारखण्डराज्य

कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित “ब्लॉक संवाद कार्यक्रम” पूरी तरह रहा सफल।

Share
Share

रांची । चान्हो प्रखंड के वीर बुधु भगत इंटर कॉलेज परिसर में आयोजित “ब्लॉक संवाद कार्यक्रम” पूरी तरह सफल रहा।चान्हो में कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित इस संवाद कार्यक्रम में BLA (ब्लॉक लेवल एजेंट) की भागीदारी उत्साहजनक और सराहनीय रही।कार्यक्रम को राज्य की कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की तथा पूर्व मंत्री बंधु तिर्क ने संबोधित किया। अपने संबोधन में दोनों नेताओं ने मनरेगा बचाव संग्राम, पेसा कानून और SIR जैसे अहम जनहित मुद्दों पर विस्तार से प्रकाश डाला।
वक्ताओं ने कहा कि राज्य की गठबंधन सरकार ने जिस पेसा नियमावली को जनता के सुपुर्द किया है, उस पर 18 वर्षों तक भाजपा की सरकार ने चुप्पी साधे रखी।अनुसूचित क्षेत्रों के लिए पेसा कानून अत्यंत आवश्यक है और गांव-गांव तक लोगों को पेसा नियमावली के तहत मिलने वाले अधिकारों को समझना होगा।
उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि मनरेगा से उसकी आत्मा छीन ली गई है। पहले जरूरत के अनुसार रोजगार मिलता था, लेकिन अब केंद्र सरकार ही रोजगार की जरूरत तय करेगी।

वहीं SIR के जरिए जनता से बार-बार पहचान साबित कराने की मांग कर उन्हें दस्तावेजी उलझनों में फंसाया जा रहा है, जिससे आम लोग अपने मताधिकार से वंचित होने की स्थिति में पहुंच रहे हैं।

कार्यक्रम में मौजूद BLA साथियों की सक्रिय भागीदारी को सराहते हुए वक्ताओं ने कहा कि झारखंड की जनता को इन सच्चाइयों से रू-ब-रू कराने में BLA एक सशक्त भूमिका निभाएंगे और जनता के अधिकारों की लड़ाई को मजबूती देंगे।

ब्लॉक संवाद कार्यक्रम में रांची जिला अध्यक्ष सोमनाथ मुंडा, चान्हों प्रखंड अध्यक्ष मो. इस्तेयाक, मंगलेशवर उरांव,शिव उरांव,इरशाद खान,दिलीप सिंह,अजीत सिंह,चरवा उरांव,लतीफ अंसारी,प्रियंका उरांव,झरिता उरांव,मो. जिबुलाह जुल्फीकार अली, मारवाड़ी उरांव,आलोक मिंज,जीवन मिंज,हाफिजुल अंसारी,बबलू गुप्ता, शिबू उरांव,अभिज्ञान सिंह, जावेद अहमद,राम उरांव,प्रमोद लाल,दिनेश राम,बसंत राम,सभी पंचायत अध्यक्ष, ग्राम पंचायत कमिटी के सभी पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

महापौर के 8 व वार्ड पार्षद के 75 नामांकन पत्रों की हुई बिक्री

धनबाद । नगर निकाय चुनाव को लेकर शनिवार को धनबाद नगर निगम...

उप विकास आयुक्त ने किया गविंदपुर के कुपोषण उपचार केंद्र का निरीक्षण।

धनबाद । उप विकास आयुक्त सन्नी राज ने गोविंदपुर के कुपोषण उपचार...

सरस्वती शिशु मंदिर श्यामडीह में इंटर-स्कूल STEM एवं रोबोटिक्स ओलंपियाड (ISSRO) का सफल आयोजन।

धनबाद । धनबाद (ज़ोनल लेवल) में इंटर-स्कूल STEM एवं रोबोटिक्स ओलंपियाड (ISSRO)...

छात्रों को दिया आपदा प्रबंधन व प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण।

धनबाद । भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी ने मांडल +2 उच्च विद्यालय लोधरिया,...