Home झारखण्ड उपायुक्त ने गोवर्धन इको पार्क तथा भौंरा कोलियरी, दामोदर नदी किनारे ओबी डंप क्षेत्र का किया निरीक्षण।
झारखण्डराज्य

उपायुक्त ने गोवर्धन इको पार्क तथा भौंरा कोलियरी, दामोदर नदी किनारे ओबी डंप क्षेत्र का किया निरीक्षण।

Share
Share

गोवर्धन इको पार्क में खनन पर्यटन के रूप में विकसित करने हेतु प्लान तैयार करने का दिया निर्देश।

भौरा कोलियरी के ओबी डंप को दामोदर नदी के सीमा क्षेत्र से हटाने हेतु बीसीसीएल अधिकारी को दिए निर्देश।

धनबाद । रविवार को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन, उप विकास आयुक्त सन्नी राज, नगर आयुक्त आशीष गंगवार, अनुमंडल पदाधिकारी लोकेश बारंगे ने संयुक्त रूप से गोवर्धन इको पार्क, बेरा बस्ताकोला क्षेत्र तथा भौंरा कोलियरी, दामोदर नदी किनारे ओबी डंप का निरीक्षण किया।

उपायुक्त आदित्य रंजन ने गोवर्धन पार्क के निरीक्षण के दौरान बीसीसीएल के पदाधिकारी को सोलर पैनल लगाने तथा खनन पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कुछ बेहतर कार्य प्लान करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि माइनिंग क्लोजर एडवाइजरी कमिटी भारत सरकार ने बनाई है। जिसमें माइनिंग क्लोजर प्लान जो एजेंसीज करती है, उस क्लोजर प्लान में एनजीओ के कुछ लोग, कुछ कंपनी के लोग और डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन की निगरानी में एक एडवाइजरी कमिटी कुछ सुझाव देगी. उस सुझाव के अनुसार ही माइनिंग क्लोजर हो, ताकि जो माइनिंग एरिया जहाँ माइनिंग हो चुके हैं, खुदाई हो चुकी है उसका जमीन का रिक्लेमेशन और दूसरा उस क्षेत्र के लोगों को रोजगार, उस क्षेत्र के लोगों का काम सही से हो उसके लिए वह कमिटी बनी है।

वहीं भौरा कोलियरी के  निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने कहा कि  दामोदर नदी पूरे झारखंड के लिए लाइफलाइन है और गंगा नदी की ट्रिब्यूटरी भी है. तो क्लीन गंगा मिशन के तहत हम लोगों को इसमें काफी कार्य करना है. नदी की स्ट्रक्चर के साथ, नदी की जमीन के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं हो यह सुप्रीम कोर्ट का भी गाइडलाइन है, राज्य सरकार से भी चिठ्ठियाँ आ रही हैं। इसी उद्देश्य के साथ आज देखने आए हैं।

उन्होंने कहा कि आंशिक रूप से नदी की जमीन में कुछ डंप है, तो वह एजेंसी को हटाना है। इसी उद्देश्य से आज अभी रिपोर्ट के लिए हम सभी आए हैं और उसके आलोक में कार्रवाई करने के लिए एजेंसी को देंगे कि आप लोग नदी की जमीन से किसी तरह का छेड़छाड़ नहीं करेंगे और इसका मूल उद्देश्य नदी की जमीन बचाना, नदी का कैचमेंट एरिया बचाना, नदी की लाइफ जो है वह बचाना है।

मौके पर जिला खनन पदाधिकारी रितेश राज तिग्गा, झरिया अंचल अधिकारी मनोज कुमार, बीसीेसीएल के अधिकारी समेत अन्य मौजूद रहे।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

रणधीर वर्मा चौक से गोल बिल्डिंग तक मानव श्रृंखला का गवाह बना धनबाद।

धनबाद । राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह तथा राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर...

उपायुक्त ने बरटांड़ स्थित बस स्टैंड तथा हीरापुर स्थित माडा कॉलोनी का किया निरीक्षण।

बरटांड़ स्थित बस स्टैंड को आधुनिक बस स्टैंड बनाने हेतु डीपीआर निर्माण...

गुरुजी को पद्म भूषण सम्मान का स्वागत,भारत रत्न की मांग जारी रहेगा – रतिलाल टुडू

धनबाद । दिशोम गुरु शिबू सोरेन को मरणोपरांत ‘पद्म भूषण’ से सम्मानित...

36 विभिन्न जाति – बिरादरियों के प्रमुखों के 118 लोगों की उपस्थिति में सामाजिक सद्भाव बैठक।

धनबाद । रविवार को कतरास स्थित राजस्थानी समाज भवन हटिया में सामाजिक...