धनबाद । उप विकास आयुक्त सन्नी राज की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभागार में आगामी नगर निगम चुनाव की तैयारियों को लेकर सभी कोषांग के वरीय पदाधिकारी एवं नोडल पदाधिकारी के साथ बैठक आयोजित की गई।
बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त ने सभी कोषांग के वरीय एवं नोडल पदाधिकारी से आगामी चुनाव की तैयारियों से संबंधित जानकारी ली। साथ ही सभी कार्य को तेजी से पूरा करने तथा प्रशिक्षण कोषांग को ट्रेंनिंग कैलेंडर एवं प्रथम दिन से ही कर्मियों से डेमोंसट्रेशन कराने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि सभी कोषांग के पदाधिकारी अपने अपने कोषांग के कर्मियों के साथ बैठक कर कोषांग से संबंधित कार्यों एवं दायित्वों पर विशेष फोकस करें तथा निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न करने के लिए तैयार रहे।
वहीं कार्मिक कोषांग को मैनपावर की आवश्यकता तैयार करने का निर्देश दिया। साथ ही चुनाव में वाहनों की आवश्यकता, मटेरियल, एक्सपेंडिचर मॉनिटरिंग, ऑब्जर्वर सेल सहित अन्य विषयों पर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उप विकास आयुक्त ने सभी मतदान केंद्रों में एश्योर्ड मिनिमम फैसिलिटी सुनिश्चित करने तथा उसकी विस्तृत रिपोर्ट उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया।
मौके पर उप विकास आयुक्त सन्नी राज, अपर समाहर्ता विनोद कुमार, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर हेमा प्रसाद, अनुमंडल पदाधिकारी लोकेश बारंगे, उप निर्वाचन पदाधिकारी कालिदास मुंडा, एडीएम सप्लाई जियाउल अंसारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मुकेश कुमार बाउरी, एलआरडीसी दिलीप कुमार महतो, जिला आपूर्ति पदाधिकारी पंकज कुमार समेत विभिन्न कोषांग के पदाधिकारी मौजूद रहें।
Leave a comment