Home झारखण्ड गणतंत्र दिवस पर जिले को मिली आधुनिक पुलिस कंट्रोल रूम की सौगात
झारखण्डराज्य

गणतंत्र दिवस पर जिले को मिली आधुनिक पुलिस कंट्रोल रूम की सौगात

Share
Share

उपायुक्त आदित्य रंजन व एसएसपी प्रभात कुमार ने किया संयुक्त उद्घाटन

धनबाद । 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिले की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया। कोर्ट मोड़ स्थित पुलिस कंट्रोल रूम सह जिला नियंत्रण कक्ष का विधिवत उद्घाटन उपायुक्त आदित्य रंजन एवं वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस अवसर पर जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग के कई वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।

आधुनिक तकनीक से लैस होगा कंट्रोल रूम

उद्घाटन के बाद एसएसपी प्रभात कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कंट्रोल रूम भवन का पूरी तरह जीर्णोद्धार किया गया है और इसे अत्याधुनिक तकनीकी सुविधाओं से सुसज्जित किया जा रहा है। यह कंट्रोल रूम अब जिले की सुरक्षा व्यवस्था का मुख्य कमांड सेंटर बनेगा, जहाँ से सभी महत्वपूर्ण पुलिस गतिविधियों की निगरानी की जाएगी।

24×7 निगरानी और त्वरित पुलिस रिस्पॉन्स

यह कंट्रोल रूम चौबीसों घंटे सक्रिय रहेगा। यहीं से जिले की विधि-व्यवस्था की निगरानी के साथ-साथ सिटी हॉक्स बाइक पेट्रोलिंग पीसीआर पेट्रोलिंग डायल 112 आपातकालीन सेवा का संचालन किया जाएगा। कंट्रोल रूम में डीएसपी स्तर के पदाधिकारी (डीएसपी सीसीआर) की तैनाती की गई है जिनकी देखरेख में सभी कार्य व्यवस्थित रूप से संचालित होंगे। इसका उद्देश्य किसी भी आपात स्थिति में त्वरित पुलिस प्रतिक्रिया सुनिश्चित करना है।

वहीं उपायुक्त आदित्य रंजन ने बताया कि जिले के लगभग 350 प्रमुख एवं संवेदनशील स्थलों पर ऑडियो युक्त सीसीटीवी कैमरे लगाने की प्रक्रिया जल्द शुरू की जा रही है। इसके अतिरिक्त कई महत्वपूर्ण मार्गों और चौराहों पर ANPR (Automatic Number Plate Recognition) कैमरे भी लगाए जाएंगे, जिससे वाहनों की पहचान और ट्रैकिंग में पुलिस को बड़ी सहायता मिलेगी।

पुलिस कंट्रोल रूम परिसर में एक विशेष मॉनिटरिंग हॉल का निर्माण कराया गया है, जहाँ शीघ्र ही बड़ी एलसीडी स्क्रीन स्थापित की जाएंगी। इन स्क्रीन के माध्यम से जिले के विभिन्न हिस्सों में लगे कैमरों की लाइव फीड पर सतत निगरानी रखी जाएगी। इससे अपराध नियंत्रण, ट्रैफिक प्रबंधन और भीड़ नियंत्रण में पुलिस की कार्यक्षमता कई गुना बढ़ेगी।

एसएसपी प्रभात कुमार ने कहा कि इस आधुनिक कंट्रोल रूम का मुख्य उद्देश्य है कि जिले में कहीं भी कोई घटना घटित होने पर पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुँचे और आम नागरिकों को सुरक्षा व सहायता का भरोसा मिल सके।

उद्घाटन समारोह में उपायुक्त आदित्य रंजन, एसएसपी प्रभात कुमार के साथ जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग के सभी वरीय पदाधिकारी मौजूद रहे। यह पहल धनबाद जिले को तकनीकी रूप से सशक्त और सुरक्षित बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

नगर निकाय चुनाव : शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन तैयार

स्ट्रांग रूम से मतदान केंद्र तक रहेगी कड़ी सुरक्षा 23 फरवरी को...

परीक्षा केन्द्रों में मोबाइल सहित सभी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स ले जाने पर पाबंदी

परीक्षा से पहले विद्यालयों का भौतिक निरीक्षण कर व्यवस्थाएं दुरुस्त करने का...

उपायुक्त आदित्य रंजन ने किया डीएमसी मॉल का निरीक्षण

निगम से संबंधित शिकायत निवारण हेतु सार्वजनिक शिकायत पोर्टल का किया उद्घाटन...