Home बिहार जिला पदाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर युवा कलाकारों को किया रवाना।
बिहारराज्य

जिला पदाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर युवा कलाकारों को किया रवाना।

Share
Share

राज्यस्तरीय युवा उत्सव 2025 : पश्चिम चम्पारण की प्रतिभाएं मधुबनी में आयोजित राज्यस्तरीय युवा उत्सव 2025 में बिखेरेंगी रंग।

छह विधाओं के विजेता करेंगे राज्यस्तरीय मंच पर पश्चिम चम्पारण का नाम रोशन।

राज्यस्तरीय युवा उत्सव युवाओं की प्रतिभा, संस्कृति और रचनात्मकता को प्रदर्शित करने का एक महत्वपूर्ण मंच : जिला पदाधिकारी।

बेतिया। मधुबनी जिला में आयोजित होने वाले राज्यस्तरीय युवा उत्सव-2025 में भाग लेने हेतु पश्चिम चम्पारण जिले की चयनित टीम रवाना हुई। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी तरनजोत सिंह ने समाहरणालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान हरी झंडी दिखाकर जिलास्तरीय टीम को उत्साहपूर्वक रवाना किया।

जिला पदाधिकारी ने टीम के प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्यस्तरीय युवा उत्सव युवाओं की प्रतिभा, संस्कृति और रचनात्मकता को प्रदर्शित करने का एक महत्वपूर्ण मंच है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए आशा व्यक्त की कि वे बेहतर प्रदर्शन कर पश्चिम चम्पारण जिले का नाम राज्य स्तर पर रोशन करेंगे।

जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी राकेश कुमार ने जानकारी दी कि विगत 05 दिसंबर को स्थानीय ऑडिटोरियम में जिलास्तरीय युवा उत्सव-2025 का आयोजन किया गया था। इस आयोजन में जिले के युवाओं ने कुल छह विभिन्न विधाओं में अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया था। सभी विधाओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों का चयन राज्यस्तरीय युवा उत्सव के लिए किया गया है। जिलास्तरीय टीम में कुल-24 प्रतिभागी एवं 03 दल नेता मधुबनी के लिए रवाना हुए हैं।

उन्होंने बताया कि राज्यस्तरीय युवा उत्सव-2025 का आयोजन 23-24 दिसंबर 2025 को मधुबनी जिले में किया जा रहा है, जिसमें राज्य भर से चयनित प्रतिभागी भाग लेंगे। उन्होंने विश्वास जताया कि पश्चिम चम्पारण जिले की टीम अपनी कला, संस्कृति और रचनात्मकता के माध्यम से उत्कृष्ट प्रदर्शन करेगी तथा जिले का परचम लहराएगी।

इस अवसर पर अपर समाहर्ता राजीव रंजन सिन्हा, अपर समाहर्ता (विभागीय जांच) कुमार रविन्द्र, अपर समाहर्ता-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अनिल कुमार सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी बेतिया सदर विकास कुमार, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी राकेश कुमार, एसआरजी मेरी एडलिन सहित अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

24 दिसंबर को केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री बेलगड़िया टाउनशिप के विकास कार्यों की करेंगे समीक्षा।

उपायुक्त ने किया बेलगड़िया टाउनशिप का निरीक्षण। चल रहे विकास कार्यों का...

उद्यम पंजीकरण सह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन, 15 लाभुकों का पंजीकरण।

उद्यम पंजीकरण सह जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन, 15 लाभुकों का किया...

डीएमएफटी न्यास परिषद की बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, जल संरक्षण सहित 500 से अधिक योजनाएं पारित

धनबाद । खनन प्रभावित क्षेत्रों में विकास और कल्याणकारी परियोजना व कर्यक्रमों...

“स्वयं के स्रोत से राजस्व” विषय पर दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण का समापन

धनबाद । राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत झारखंड सरकार के पंचायती...