समाधि स्थल पर विधायक प्रतिनिधि ने किया शेड निर्माण कार्य का शिलान्यास।
धनबाद। बाघमारा प्रखंड अंतर्गत बौआ कला उत्तर पंचायत में स्थित झारखंड आंदोलनकारी स्वर्गीय बिस्टु महतो के समाधि स्थल पर मंगलवार को उनकी चौथी पुण्यतिथि मनाई गई।सर्वप्रथम आंदोलनकारी पत्नी पारो देवी ने पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया।तत्पश्चात परिजनों में पुत्र रमेश महतो, शंकर महतो एवं शिव कुमार महतो सहित अन्य ने उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित किया।इस अवसर पर टुंडी विधायक मद से निर्मित होने जा रहे शेड निर्माण कार्य का विधायक प्रतिनिधि बसंत महतो एवं मुखिया भीम लाल रजक ने संयुक्त रूप से नारियल फोड़कर शिलान्यास किया।
स्वर्गीय बिस्टु महतो ने ईस्ट बसुरिया गोलीकांड में गोली खाई थी।वे बिनोद बिहारी महतो के समय से झारखंड आंदोलन में सक्रिय रहें एवं राजकिशोर महतो के साथ भी थे।साधारण जीवन व्यतीत करते हुए अंतिम समय तक ग्रामीणों को आंदोलनकारियों की जीवन गाथा सुना कर जागरूक किया करते थे।
स्थानीय जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों एवं ग्रामीणों में विधायक प्रतिनिधि बसंत महतो, मुखिया भीम लाल रजक,मुखिया राजेंद्र प्रसाद महतो उर्फ रिंकू महतो, शिव प्रसाद महतो, नरेश कुमार महतो,पंचायत समिति सदस्य लक्ष्मीनारायण रजक उर्फ शंकर रजक,शिवनंदन महतो, देवनारायण महतो,दीपक कुमार महतो,अंगद महतो, मनोज निषाद, नुनुलाल साव, प्रमोद रवानी, मो. साबिर, शंकर रवानी, फणीभूषण महतो,राजेंद्र महतो,जादू महतो, अजय कुम्हार, मुकेश कुम्हार, बिनोद महतो, विश्वनाथ महतो, रामचंद्र कुम्हार, संतोष कुम्हार, राजेश मल्लाह,नंदकिशोर कुम्हार,गोपीनाथ महतो,चंद्रशेखर महतो सहित सैंकड़ों ने स्वर्गीय बिस्टु महतो को श्रद्धांजलि देकर उन्हें याद किया।मौके पर उपस्थित सबों ने दो मिनट का मौन धारण भी किया।
Leave a comment