Home Top News महाराष्ट्र से दिल दहला देना वाली घटना सामने आई,युवक ने अपनी ही बेटी की ली जान
Top Newsजुर्ममहाराष्ट्रराज्य

महाराष्ट्र से दिल दहला देना वाली घटना सामने आई,युवक ने अपनी ही बेटी की ली जान

Share
Share

महाराष्ट्र के गोंदिया जिले से चौंकाने वाली घटना सामने आई है। पत्नी ने बच्ची के लिए मिठाई खरीदने के लिए पति से 5 रुपए मांगे, जिसके बाद पति ने अपनी ही बेटी की कथित तौर पर हत्या कर दी।

यह घटना 2 फरवरी को मुंबई से 900 किलोमीटर दूर लोनारा गाँव में हुई थी। 28 वर्षीय विवेक उइके के रूप में पहचाने जाने वाले आरोपी ने कथित तौर पर गुस्से में अपनी बेटी की हत्या कर दी क्योंकि उसकी पत्नी ने उसे बताया कि बच्ची रो रही थी और ‘खाजा’ यानी गेहूं के आटे से बनी एक मीठाई मांग रही है।

बता दें, पुलिस ने कहा कि जब महिला ने बच्ची को शांत करने के लिए मिठाई खरीदने के लिए अपने पति से 5 रुपये मांगे, तो उसने कथित तौर पर बच्ची को उठाया और एक दरवाजे पर बार-बार उसका सिर मार कर फोड़ दिया।

बच्ची की मां ने पुलिस को बताया की मेरा पति शाम को घर लौटा और जब मेरी बेटी वैष्णवी रो रही थी, तो मैंने उससे खाजा खरीदने के लिए 5 रुपये मांगे। विवेक ने कहा कि उनके पास कोई पैसे नहीं है । पैसे मांगने पर विवेक आगबबूला हो गया। उसने वैष्णवी को उठाया, उसे दरवाजे पर ले गया और हमारे घर के दरवाजे और सीढ़ियों पर उसका सिर फोड़ दिया। जब मैंने उसे रोकने की कोशिश की, तो उसने मेरे साथ भी मारपीट की। बुरी तरह से चोटिल होने के बाद, मैंने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। मेरी बेटी तेरोदा के उप-जिला अस्पताल में ले जाई गई जहां उसे प्रवेश से पहले मृत घोषित कर दिया गया।

वर्षा ने तिरोदा पुलिस स्टेशन का दरवाजा खटखटाया और अपने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज की, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

पुलिस ने बागेश्वर धाम के होटलों और होमस्टे का किया निरीक्षण

छतरपुर (मप्र) । छतरपुर जिला के एसडीओपी खजुराहो और बमीठा पुलिस ने...

क्लासरूम में सोते मिले प्रधानाध्यापक का वीडियो वायरल

छतरपुर (मप्र) । छतरपुर जिले के गौरिहार क्षेत्र स्थित मवईघाट माध्यमिक शाला...

शिबू सोरेन झारखंड के एक प्रमुख नेता थे – विशाल महतो

धनबाद । बुधवार को बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय परिसर में आजसू...