Home झारखण्ड गरीब व पिछड़े लोगों को लाभ दिलाना ही मेगा कानूनी सशक्तिकरण शिविर का उद्देश्य : डालसा सचिव
झारखण्डराज्य

गरीब व पिछड़े लोगों को लाभ दिलाना ही मेगा कानूनी सशक्तिकरण शिविर का उद्देश्य : डालसा सचिव

Share
Share

माण्डर प्रखण्ड में 1158 लाभुकों के बीच 7 करोड़ रूपये के परिसंपत्ति का वितरण।

रांची : न्यायामूर्ति-सह-कार्यपालक अध्यक्ष, झालसा सुजीत नारायण प्रसाद के दिशा निर्देश पर सदस्य सचिव झालसा कुमारी रंजना अस्थाना, न्यायायुक्त-सह-अध्यक्ष अनिल कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन में तथा डालसा सचिव राकेश रौशन की देख – रेख में शनिवार 31 जनवरी को मेगा कानूनी सशक्तिकरण शिविर का आयोजन रांची जिला के सभी 18 ब्लॉकों में सम्पन्न हुआ।जिसमें विभिन्न विभागों जैसे – श्रम विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, शिक्षा विभाग, समाज कल्याण विभाग, कल्याण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, कौशल विकास विभाग, सामाजिक सुरक्षा विभाग, मनरेगा एवं अन्य सरकारी विभागों की लाभकारी योजनाओं की सहायता परिसंपत्ति के रूप में लाभुकों में वितरित की गयी तथा सरकार के विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दी गयी।
ज्ञात हो कि अनगड़ा, बेड़ो, बुण्डू, बुड़मू, ईटकी, कांके, खेलारी, मांडर, नगड़ी, नामकूम, ओरमांझी, राहे, रातू, सोनाहातू एवं तमाड़ ब्लॉक में कानूनी सेवा-सह-सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया और लाभूकों के बीच परिसंपत्ति का वितरण किया गया।
माण्डर ब्लॉक में प्रखंड स्तरीय विधिक मेगा कानूनी सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि डालसा सचिव राकेश रौशन थे। इसके अलावा न्यायाधिकारी ग्राम न्यायालय माण्डर नुमान खान, एपीपी पंचम, एलएडीसी चीफ प्रवीण कुमार श्रीवास्तव, डिप्टी एलएडीसी राजेश कुमार सिन्हा, एलएडीसी सहायक पंकज कुमार शर्मा, बीरेन्द्र प्रताप, अनूप कुमार, सौरभ पाण्डे, मनरेगा जेई आशुतोष सिंह, जेएसएलपीएस बीपीएम धीरेन्द्र सीधे, स्वास्थ्य विभाग से स्वास्थ्य प्रभारी, डॉ. किशोर कुल्लू, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी अमित कुमार कुशवाहा, थाना प्रशासन के लोग तथा पीएलवी सुमन ठाकुर, प्रहलाद उपाध्याय, विनीता कुमारी, सोनी कुमारी, रेनु देवी, आफताब अंसारी, शामी अंसारी, तालिब अंसारी, कालेन्द्र गोप, पुष्पलता कुमारी, नीलश्याम, सुनीता देवी, उषा देवी, भूप्रताप महतो, सिकन्दर मुंडा, निशांत निश्चल व अन्य उपस्थित थे। डालसा सचिव ने लोगों को जागरूकता के माध्यम से जिला विधिक सेवा प्राधिकार के बारे में जानकारी दी। उन्होंने जागरूकता कैंप का मुआयना किया एवं उपस्थित लोगों को जिला विधिक सेवा प्राधिकार से मिलनेवाली सुविधाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि समय-समय पर शिविर लगाकर जरूरतमंद लाभूकों को योजनाओं का लाभ दिलाया जाता है। सरकार द्वारा चलाये जा रहे लाभकारी योजनाएं जरूरतमंदों तक पहुंचाने में हर संभव प्रयास किया जा रहा है। न्यायाधिकारी ग्राम न्यायालय माण्डर नुमान खान ने भी जागरूकता कैंप का मुआयना किया तथा लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का वितरण किया।
डालसा सचिव ने यह भी कहा कि डालसा के द्वारा लाभुकों का चयन करके परिसंपत्तियों का वितरण जिला प्रशासन के सहयोग से किया जा रहा है तथा अनच्छेद -39-ए के तहत दिये गये अधिकारों को लागू करने का प्रयास डालसा कर रही है। डिप्टी एलएडीसी राजेश कुमार सिन्हा ने नालसा टॉल फ्री नम्बर – 15100 एवं आगामी 14 मार्च को आयोजित होनेवाले राष्ट्रीय लोक अदालत की जानकारी दी। उक्त सशक्तिकरण शिविर में झालसा की योजना जैसे मानवता, कत्तर्व्य, श्रमेव वन्दते, तृप्ति, चेतना, निरोगी भवः, आत्मनिर्भरता, शक्ति, डॉन, आशा, जागृति, संवाद एवं साथी आदि योजनाओं पर लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया।जिसमें जिला विधिक सेवा प्राधिकार, रांची के द्वारा तैयारी जोर-शोर से की गयी थी।यह भी ज्ञात हो कि कानूनी सेवा-सह-सशक्तिकरण शिविर की विशेषता यह रही कि एक ही दिन रांची जिला के सभी ब्लॉक में कार्यक्रम आयोजित किया गया। डालसा के पीएलवी के द्वारा लाभुकों को चिन्हित किया गया था तथा कैंप में माण्डर प्रखण्ड में 1158 लाभुकों के बीच 7 करोड़ रूपये के परिसंपत्ति वितरित किया गया तथा अन्य प्रखंडों में लाखों लाभुको के बीच करोड़ों रूपये की परिसम्पत्ति वितरित की गयी। ये वैसे लाभुक है जो किसी कारणवश सरकारी योजना के लाभ से वंचित थे। शिविर के माध्यम से न सिर्फ उन्हें कानून की जानकारी दी गयी,बल्कि उन्हें सरकार के द्वारा प्रदत्त स्कीम से जोड़ा भी गया।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

महापौर के 8 व वार्ड पार्षद के 75 नामांकन पत्रों की हुई बिक्री

धनबाद । नगर निकाय चुनाव को लेकर शनिवार को धनबाद नगर निगम...

उप विकास आयुक्त ने किया गविंदपुर के कुपोषण उपचार केंद्र का निरीक्षण।

धनबाद । उप विकास आयुक्त सन्नी राज ने गोविंदपुर के कुपोषण उपचार...

सरस्वती शिशु मंदिर श्यामडीह में इंटर-स्कूल STEM एवं रोबोटिक्स ओलंपियाड (ISSRO) का सफल आयोजन।

धनबाद । धनबाद (ज़ोनल लेवल) में इंटर-स्कूल STEM एवं रोबोटिक्स ओलंपियाड (ISSRO)...

छात्रों को दिया आपदा प्रबंधन व प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण।

धनबाद । भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी ने मांडल +2 उच्च विद्यालय लोधरिया,...