धनबाद । उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन के निर्देशानुसार प्रभारी जन शिकायत पदाधिकारी नियाज अहमद ने समाहरणालय स्थित सभागार में जिले के विभिन्न क्षेत्र से आए लोगों की शिकायतों को सुना। लोगों के आवेदनों को प्राप्त कर उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को शिकायत का निष्पादन करने के लिए निर्देशित किया।
जनता दरबार में वार्ड नंबर 1 स्थित तेलियाबांध तालाब के जीर्णोद्धार तथा नाली निर्माण करने, झरिया मास्टर प्लान 2025 के तहत केंदुआडीह राजपूत बस्ती के एल्टीएच निवासियों के घर संपत्ति का मूल्यांकन करने, पंचमहली मुखिया द्वारा रैयती जमीन के मापी में व्यवधान डालने की शिकायत, शिक्षण प्रमाण पत्र निर्गत करने, राशन कार्ड में नाम जोड़ने, जबरन रह रहे लोगों से आवास खाली कराने, सरकारी रास्ता पर से कब्जा हटाने समेत मुआवजा, पुनर्वास, नियोजन, आपसी विवाद, व विभिन्न आवेदन प्राप्त हुए।
उन्होंने लोगों को पूर्ण भरोसा दिलाया कि आपकी समस्याओं को दूर करना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। जिला प्रशासन नियमानुसार आपकी हर समस्याओं को दूर करने का प्रयास करेगा।
Leave a comment