मुंबई । जयराजी फिल्म्स इंटरनेशनल एवं आर्या ग्रुप ऑफ कंपनी व आर्या डिजिटल ओटीटी प्रस्तुत भोजपुरी फिल्म “तुम बीन जीना नहीं” का ट्रेलर धनतेरस दीपावली के मौके पर रिलीज होगी।भोजपुरी सुपरस्टार अभिनेता प्रदीप पांडे चिंटू अभिनीत इस फिल्म में दर्शकों को चिंटू का एक्शन और रोमांस भरपूर देखने को मिलेगा।वहीं चिंटू का दमदार डायलॉग भी सुनने को मिलेगा।प्रदीप पांडे अपने एक्शन, रोमांस और बेहतरीन डायलॉग के लिए जाने जाते हैं।इनकी भोजपुरी फिल्में दर्शकों को काफी पसंद आती हैं।
“तुम बीन जीना नहीं” में भी दर्शकों को प्रदीप पांडे चिंटू का एक अलग किरदार देखने को मिलेगा।चिंटू के साथ तीन अभिनेत्रियां आम्रपाली दुबे, प्रीति ध्यानी एवं प्रिया शर्मा ने काम किया।जबकि, अन्य सहयोगी कलाकार राजू सिंह माही, हीरा यादव, प्रेम दुबे, रोहन सिंह राजपूत, देव सिंह, उमेश सिंह ने भी अभिनय किया है।
प्रदीप पांडे चिंटू के तीन नायिकाओं की जोड़ी दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करेगी।वहीं खलनायकों के साथ जबरदस्त एक्शन भी देखने को मिलेगा।फिल्म के निर्माता साधना सिंह एवं निर्देशक रितेश ठाकुर हैं।
आर्या डिजिटल ओटीटी भोजपुरी का पहला और नंबर वन ओटीटी प्लेटफॉर्म हैं।जिसमें 850 से भी अधिक भोजपुरी फिल्में हैं और 1200 से भी अधिक फिल्में और वेब सीरीज हैं।साथ ही हॉलीवुड और साउथ की फिल्में हिंदी में भी हैं।
Leave a comment