Home झारखण्ड कोहिनूर मैदान का वेंडिंग जोन होगा सुसज्जित
झारखण्डराज्य

कोहिनूर मैदान का वेंडिंग जोन होगा सुसज्जित

Share
Share

धनबाद : जिले के विभिन्न क्षेत्र में स्ट्रीट वेंडर्स को व्यवस्थित करने के लिए बुधवार को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन की अध्यक्षता में टाउन वेंडिंग कमिटी की बैठक आयोजित की गई।

इस दौरान कोहिनूर मैदान में निर्मित वेंडिंग जोन में 192 दुकानों पर चर्चा की गई। इस पर स्ट्रीट वेंडर्स के प्रतिनिधियों ने कहा कि वहां एक साल तक दुकान लगाने का प्रयास किया गया। परंतु एप्रोच रोड के अभाव में तथा बगल में स्थित एक शौचालय की गंदगी के कारण ग्राहक नहीं पहुंच सके। इस पर त्वरित संज्ञान लेते हुए उपायुक्त ने कोहिनूर मैदान के वेंडिंग जोन को मुख्य सड़क से जोड़कर केवल ग्राहकों के आने जाने के लिए एप्रोच रोड का निर्माण करने तथा शौचालय को तोड़कर वेंडिंग जोन को सुसज्जित करने का निर्देश दिया।

उपायुक्त ने कहा कि सड़क में लगाने वाले ठेले खोमचे एवं स्ट्रीट वेंडर्स को व्यवस्थित करने से शहर की यातायात व्यवस्था में वृहद सुधार होगा। शहर स्वच्छ नजर आएगा। उपायुक्त ने पुलिस लाइन, धैया रानी बांध के बगल में, हीरापुर हटिया, स्टील गेट, शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, श्रम नियोजन कार्यालय के आसपास, रणधीर वर्मा चौक, झारुडीह स्थित कार्मल स्कूल के पास, बिनोद बिहारी चौक, जोड़ा फाटक, भूइंफोड़ मंदिर के बगल में, केंदुआ बाजार, निरसा बाजार, गोविंदपुर, बरवाअड्डा, किसान चौक सहित अन्य स्थान पर वेंडिंग जोन बनाने के लिए स्थल चयनित करने का निर्देश दिया।

बैठक में स्ट्रीट वेंडर्स के प्रतिनिधियों ने बताया कि स्टेशन रोड से गया पुल अंडर पास तक पीडब्ल्यूडी ने 1982 में नाली का निर्माण किया था। लेकिन स्टेशन रोड तथा रांगाटांड़ के दुकानदारों ने नाली पर कब्जा कर, स्लैब डालकर दुकानों का निर्माण किया है। इसके कारण नाली की सफाई नहीं होती है और सारा पानी अंडरपास में जमा हो जाता है। परिणामस्वरूप गया पुल अंडर पास बारंबार क्षतिग्रस्त होता है।

साथ ही बताया कि डीआरएम चौक से धनबाद रेलवे स्टेशन तक एनएच की जमीन पर आरपीएफ ने लगभग 9 फीट अतिक्रमण किया है। इसके कारण सड़क की चौड़ाई कम हो गई है और हमेशा ट्रैफिक जाम की समस्या रहती है। इसके अलावा बैंक मोड़ सेंटर पॉइंट मॉल ने एनएच की जमीन पर अतिक्रमण किया है। उपायुक्त ने इन मामलों की जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

बैठक में उपायुक्त आदित्य रंजन, नगर आयुक्त रवि राज शर्मा, अपर नगर आयुक्त कमलेश्वर नारायण, सहायक नगर आयुक्त प्रसून कौशिक, प्रकाश कुमार, धनबाद सीओ राम प्रवेश, डीसीपी ट्रैफिक अरविंद कुमार सिंह के अलावा पथ निर्माण विभाग, स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी तथा स्ट्रीट वेंडर्स की ओर से रामनाथ सिंह, टुन्ना सिंह, श्यामल मजूमदार, समीर दत्ता व प्रियंका के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

झारखण्ड विधानसभा की आश्वासन समिति ने की विभिन्न मामलों की समीक्षा

धनबाद : झारखण्ड विधानसभा की आश्वासन समिति ने गुरुवार को समिति के...

सहायक उपकरण के लिए 428 दिव्यांग बच्चे चिह्नित

धनबाद : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन द्वारा जिले के सभी...

तम्बाकू उत्पाद अधिनियम के पालन के लिए चलाया छापामारी अभियान

धनबाद : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन के निर्देश पर जिला...