Home क्राईम पत्नी ने ही प्रेमी संग मिलकर करवाई पति की हत्या
क्राईमझारखण्डराज्य

पत्नी ने ही प्रेमी संग मिलकर करवाई पति की हत्या

Share
Share

एक आरोपी गिरफ्तार, आरोपी पत्नी पहले ही जा चुकी है जेल

हंटरगंज (चतरा) : चतरा पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली। हंटरगंज थाना पुलिस ने हंटरगंज थाना क्षेत्र के हिरिंग आसनाडाहा निवासी संजू भारती के अपहरण के बाद हत्या के मामले की गुत्थी सुलझा ली है। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।वहीं आरोपी षड्यंत्र रची पत्नी को आगे ही सलाखों के पीछे भेज दिया था।बता दें कि पिछले हफ्ते 22 नवंबर को युवक संजू का अपहरण कर लिया गया था और आरोपियों के द्वारा हत्या कर दी गई थी। गौरतलब है कि युवक 22 नवंबर की सुबह करीब 10 बजे अपने घर से डुमरी बैंक के लिए निकला संजू अचानक लापता हो गया था। मृतक संजू के भाई संजय ने हंटरगंज थाने में अपने भाई की पत्नी और उसके प्रेमी बोड़ामोड़ निवासी अरविंद भारती पर अपहरण की एफआईआर दर्ज करते हुए हत्या की आशंका जताई थी। हालांकि आरोपी अरविंद ने अपने दोस्तों के साथ मिल अपहरण के बाद संजू की हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद मामले की जांच कर रही पुलिस ने सबसे पहले आरोपी षडयंत्र रची पत्नी रीता देवी को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की तो उसने हत्या में षड्यंत्र की जुर्म कबूली और बताया कि मेरे और बोडामोड़ निवासी अरविंद भारती के बीच करीब छः वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसका विरोध मेरे पति हमेशा करते रहते थे। उन्होंने यह भी बताया कि कुछ ही दिन पहले अनबन हुई थी। जिसके बाद प्रेमी ने यह योजना बनाया कि इसे बीच के रास्ते से हटा दे। जिसके बाद मेरे द्वारा षड्यंत रचा गया और बहाना बनाकर उसे डुमरी बैंक भेजा गया। जहां बीच रास्ते में मेरे प्रेमी अरविंद और उसके दोस्तों ने मिलकर हत्या कर दी।वही शव कहां छुपाया मुझे जानकारी नहीं है। रीता से मिली जानकारी के बाद हंटरगंज थाना पुलिस के द्वारा हजारीबाग से सीआईडी टीम खोजी कुत्ता लेकर पहुंची। काफी खोजबीन किया गया,लेकिन कही भी सुराग नहीं मिल सका। जिसके बाद पुलिस ने षड्यंत्र रची पत्नी को न्यायिक हिरासत में चतरा भेज दिया।वही अन्य आरोपियों और शव की खोजबीन में जुट गई। अंततः पुलिस ने हत्या के मास्टर माइंड आरोपी के दोस्त को मुगलशराय से गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद पुलिस की पूछताक्ष में आरोपी ने हत्या के जुर्म को स्वीकारा है।वही संघरी घाटी के जंगल में शव की फेंके जाने का ब्यान दिया। पुलिस त्वरित संघरी घाटी के जंगल पहुंची। जहां शव को बरामद कर लिया गया।पुलिस सूत्रों के अनुसार शव को पोस्टमार्टम के लिए चतरा सदर भेज दिया गया है। साथ ही हत्या में प्रयुक्त समान के बरामदगी और हत्या का मास्टरमाइंड आरोपी अरविंद भारती की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

सदर अस्पताल परिसर में आदर्श कुपोषण उपचार केंद्र (एमटीसी) का हुआ उद्घाटन

स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह ने किया उद्घाटन...

गृहभेदन की बड़ी घटना का सफल उद्भेदन, तीन अभियुक्त गिरफ्तार

भारी मात्रा में चोरी किए गए गहने एवं सामग्री बरामद हजारीबाग ।...