मुंबई / नई दिल्ली । आर्या ग्रुप ऑफ कंपनी की इकाई कंपनी आर्या टेलीपोर्ट और आर्या न्यूज मराठी के कार्यालयों का कार्य तेजी से जारी हैं।लगातार कार्य जारी हैं और बहुत जल्द नए कार्यालयों में काम – काज शुरू होगी।बता दें कि पंजीकृत कार्यालय जौनपुर में भी कार्य जारी हैं।यहां का कार्यालय तीसरे फ्लोर तक किया जा रहा हैं।जो लगभग 25 जनवरी तक पूरा हो जाएगा।यह काफी बड़ा और भव्य होगा।आर्या ग्रुप ऑफ कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर दुर्गेश आर सिंह राजपूत ने बताया कि आर्या न्यूज मराठी के लिए मुंबई में कार्यालय तैयार किया जा रहा हैं।वहीं ग्रेटर नोएडा दिल्ली में आर्या टेलीपोर्ट के कार्यालय का काम चल रहा हैं।उम्मीद हैं जल्दी ही दोनों कार्यालयों का काम पूर्ण होगा और सुचारू रूप से कामकाज होगा।आर्या टेलीपोर्ट से टीवी चैनल्स का प्रसारण किया जायेगा।वहीं आर्या न्यूज मराठी मीडिया क्षेत्र में कार्य होगी।वर्तमान में आर्या डिजिटल ओटीटी और आर्या न्यूज का कार्य प्रगति पर हैं।मीडिया और मनोरंजन क्षेत्र में बेहतर कार्य हो रहा हैं।वहीं दर्शकों, समर्थकों, प्रशंसकों एवं कर्मियों का भरपूर प्यार, आशीर्वाद और समर्थन पूरी टीम की मेहनत को आगे बढ़ा रहीं हैं।आगे यूं ही कार्य चलता रहा तो आर्या टेलीपोर्ट एवं आर्या न्यूज मराठी का कार्य भी सफल होगी।आर्या डिजिटल ओटीटी पर वेब सीरीज और फिल्मों के साथ लाइव टीवी चैनल्स का स्ट्रीमिंग भी जारी हैं।यूट्यूब पर भी आर्या डिजिटल के चैनल्स उपलब्ध हैं।जहां म्यूजिक वीडियो और फिल्में देखी जा सकती हैं।मीडिया क्षेत्र में आर्या न्यूज के द्वारा देश विदेश की खबरों को प्रकाशित व प्रसारित किया जा रहा हैं।जो फिलहाल डिजिटल व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हैं।
Leave a comment