धनबाद । जोगता थाना क्षेत्र के नया मोड़ के समीप शनिवार को दुर्गा सोरेन सेना के बैनर तले ट्रांसपोटिंग ठप कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान दुर्गा सोरेन सेना के युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सुनील पासी ने कहा कि जर्जर सड़क और धूलकण की समस्या से आम लोगों को चलने में भारी परेशानी हो रही है।खासकर मुदीडीह कोलियरी के डी-12 नंबर डंप के प्रवेश स्थल को दुर्घटना स्थल के रूप में जाना जाता है। भारी वाहनों के आवागमन के कारण सिजुआ 10 नंबर मोड़ से कोल डंप तक की सड़क पूरी तरह जर्जर हो चुकी है।
युवा मोर्चा के प्रदेश सचिव रौनक गुप्ता ने कहा कि प्रबंधन की लापरवाही और सड़क पर लाइट की कमी के कारण यहां नियमित दुर्घटनाएं हो रही हैं। प्रबंधन केवल मुआवजा देकर मामले को शांत कराना चाहता है, लेकिन यह नीति अब स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने चेतावनी दी कि दुर्गा सोरेन सेना इस नीति के खिलाफ जोरदार आंदोलन करेगी और मांग की कि ट्रांसपोटिंग के लिए अलग मार्ग का निर्माण किया जाए ताकि भविष्य में दुर्घटनाओं को रोका जा सके।
कार्यक्रम के अन्य वक्ताओं ने बताया कि पांच घंटे बाद भी प्रबंधन द्वारा कोई सुधारात्मक कदम न उठाना उनकी उदासीनता और मानसिकता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि पहले भी पत्र के माध्यम से प्रबंधन को इस समस्या से अवगत कराया गया था, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
इस अवसर पर रौनक गुप्ता, सुनील पासी, गोलू सिंह, दीपक राय,प्रिंस खान, चीकू रवानी, कुणाल रवानी, सौरभ कांडवे, राहुल चौहान, गट्टू जायसवाल, मणि यादव, अमित यादव, गौतम निषाद, आर के आर, आकाश सिंह समेत सैकड़ों समर्थक मौजूद रहें।
Leave a comment