बोकारो। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कुटुंब प्रबोधन गतिविधि के अंतर्गत रविवार को बोकारो स्थित नेहरू पार्क में परिवार स्नेह मिलन सह वनभोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कतरास नगर के संघचालक सुशील चौधरी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हजारों वर्षों से भारत में संयुक्त परिवार प्रचलन में था। एक छत के नीचे दादा- दादी, चाचा-चाचा, भाई-बहन बुआ आदि रहते थे। सभी एक दूसरे के सुख-दुख में साथ देते थे। परंतु आज स्थिति ऐसी होती जा रही है कि अधिकतर परिवार में पति-पत्नी और बच्चे रहते हैं। परिवार में आपस में बातचीत करने वाला नहीं रह गया है।इस संयुक्त परिवार व्यवस्था को बनाए रखने की जरूरत है।संघ ऐसे ही छोटे-छोटे कार्यक्रमों के माध्यम से परिवारों में एकजुटता और स्नेह भरने का काम कर रही है।संघ शताब्दी वर्ष में पंच परिवर्तन के माध्यम से समाज के बीच जाकर लोगों से संयुक्त परिवार को फिर से बनाए रखने का आग्रह करेगी।उन्होंने कहा कि संघ ने पर्यावरण संरक्षण,स्वदेशी का भाव, समरसता और नागरिक कर्तव्य को भी लेकर समाज के बीच कार्य करने संकल्प लिया है।खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रश्नोत्तरी, सामूहिक परिचय आदि के बाद अंत में सामूहिक भोजन कर कार्यक्रम का समापन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से नगर कुटुंब प्रबोधन प्रमुख नवीन गुप्ता, सरस्वती विद्या मंदिर श्यामडीह के प्रधानाचार्य अभिमन्यु सिंह, प्रकाश राम गुप्ता आनंद खंडेलवाल, विकास कुमार, सूरज सिंह, रामकुमार साहू, महावीर अग्रवाल, केशव सेन, आनंद कुमार ,दिनेश चौहान, अरुण सेन, आलोक कुमार, गुलदेव केवट, सुरेश गुप्ता, प्रेम नापित आदि सैकड़ो की संख्या में महिलाएं,बच्चे एवं पुरुष उपस्थित रहें।
Leave a comment