कही दोपहिया तो कही चार पहिया वाहनों में हुयी टक्कर, आठ लेन सडक बनता जा रहा हैं मौत की सडक
आठ लेन सडक दुर्अघटना : आक्रोशित लोगों ने अस्पताल में किया तोड़फोड़, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
धनबाद : आठ लेन मौत का सड़क बनते जा रहा हैं, ऐसा इसलिए कहा जा सकता हैं क्योंकि आए दिन सड़क हादसे होते रहते हैं।शुक्रवार भी देर शाम में नावाडीह के पास दो बाइकों की आमने-सामने से टक्कर हो गई।जिसमें एक युवक नंदू राय की मौत मौके पर ही हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हुए।
घायलों को इलाज के लिए असर्फी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन अस्पताल कर्मियों के कथित व्यवहार से आक्रोशित लोगों ने तोड़फोड़ शुरू कर दी। गुस्साई भीड़ ने अस्पताल परिसर में खड़ी एंबुलेंस का शीशा फोड़ डाला।
स्थिति बेकाबू होते देख पुलिस ने लाठीचार्ज कर हालात पर काबू पाया। इस दौरान अस्पताल से लेकर आठ लेन तक अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
इधर, आठ लेन पर ही एक और हादसा हुआ, जब खड़ी स्कॉर्पियो को पीछे से आ रही बोलेरो ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि एक और स्कॉर्पियो उसकी चपेट में आ गई।
वहीं ईस्ट बसुरिया ओपी क्षेत्र अंतर्गत बड़की बौआ बांसमुड़ी के समीप भी दो बाईकों में टक्कर हुई।इस घटना में चार लोग घायल हुए।जो दोनों बाइक में सवार थे।
Leave a comment