Home Breaking News Tik Tok Star डेझरिया शैफर ने की आत्महत्या,पढिये पूरी खबर
Breaking Newsदिल्ली

Tik Tok Star डेझरिया शैफर ने की आत्महत्या,पढिये पूरी खबर

Share
Share

नई दिल्ली। अमेरिकी टिक-टॉक स्टार डेझरिया शैफर ने आत्महत्या कर ली है। सोशल मीडिया पर Bxbygirlldee और Dee के नाम से फेमस डेझरिया ने सिर्फ 18 साल की उम्र में अपनी ज़िंदगी को खत्म कर लिया। हालांकि उन्होंने ये कदम क्यों उठाया इसके पीछे की वजह अभी सामने नहीं आई है। डेझरिया की मौत से उनके फैंस और परिवार वाले शॉक्ड हैं। मामले का पता चलते ही पुलिस ने भी जांच शुरू कर दी है।

डेली मेल की खबर के मुताबिक डेझरिया के माता-पिता ने बेटी की मौत की खबर को कनफर्म किया है। मां ने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक पोस्ट के जरिए डेझरिया के फैंस को इस बारे में जानकारी दी है कि टिक टॉक स्टार अब इस दुनिया में नहीं रहीं।

आत्महत्या करने से कुछ दिन पहले ही डेझरिया ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया था जिसकी टैग लाइन थी ‘लास्ट पोस्ट’। अपने वीडियो के साथ डेझरिया ने लिखा था, ‘हां मुझे पता है, मैं आप सभी को परेशान कर रही हूं और ये मेरा आखिरी पोस्ट है।’ आपको बता दें कि डेझरिया की टिक टॉक पर अच्छी ख़ासी फैन फॉलोइंग थी। वहीं डेझरिया यूट्यूब पर भी Bxbygirlldee नाम से अपना एक चैनल चलाती थीं जिस पर वो अपने वीडियोज़ शेयर करती थीं।

पिता ने कहा, ‘मैं इसके लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं था, वह मेरी सबसे अच्छी छोटी सी दोस्त थी। वो बहुत खुश रहती थी और जब भी मैं घर आता था तो रोड पर ही मुझे देखकर बहुत एक्साइटेड हो जाती थी। मैं अब बस उम्मीद कर सकता हूं कि काश उसने मुझसे अपनी समस्याओं के बारे में बताया होता जिस वजह से उसने आत्महत्या कर ली।

हम जरूर उसका हल निकाल लेते। मैं दोबारा तुम्हारा हाथ पकड़ना चाहती हूं बेटी। अब मैं जब घर आऊंगा, तब वहां वो मेरा इंतजार नहीं कर रही होंगी। मैं उन सभी लोगों का शुक्रिया अदा करता हूं, जिन्होंने मेरी बेटी को प्यार और सपोर्ट किया।’ पिता Raheem Alla के अलावा डेझरिया के ब्वॉयफ्रेंड ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है।

 

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

मुंबई में ‘वाटरवेज टू वंडर : अनलॉकिंग क्रूज़ टूरिज्म’ सम्मेलन का आयोजन

नई दिल्ली : मुंबई पोर्ट ट्रस्ट, भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण (आईडब्ल्यूएआई) और...

एनएचएआई ने फास्टटैग सालाना पास को देशभर में सफलतापूर्वक लागू किया

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के नागरिकों के लिए प्रौद्योगिकी के...

सिंगर शबाब साबरी, कशिश सिन्हा की आवाज़ में लेखक दीपक देसाई के 2 गीत रिकॉर्ड

सिंगर शबाब साबरी, कशिश सिन्हा की आवाज़ में लेखक दीपक देसाई के...

तालाब में 10 वर्षीय बच्चे का शव मिलने से इलाके में फैली सनसनी

मोहलीडीह । ईस्ट बसुरिया ओपी क्षेत्र स्थित निचितपुर टाउनशिप के एक तालाब...