Home Breaking News Top News ऑपरेशन क्लीन : अब अतीक के इस खास गुर्गे के मकान पर चला PDA का बुलडोजर
Top Newsउत्तर प्रदेश

ऑपरेशन क्लीन : अब अतीक के इस खास गुर्गे के मकान पर चला PDA का बुलडोजर

Share
Share

प्रयागराज। यूपी के प्रयागराज जिले में माफिया एवं पूर्व सांसद अतीक अहमद के गुर्गों पर कार्रवाई जारी है। बुधवार को अतीक के खास गुर्गे आशिक उर्फ मल्ली के मकान पर प्रयागराज विकास प्राधिकरण का बुलडोजर चला। आशिक उर्फ मल्‍ली हार्ड कोर अपराधी है। कुछ दिन पहले पुलिस ने सिविल लाइंस स्थित एक अपार्टमेंट से घेरेबंदी कर उसे दबोचा था, जिसके बाद उसे जेल भेजा गया था।

बता दें कि शातिर अपराधी मल्ली के ऊपर दो दर्जन से अदिक मुकदमे दर्ज हैं और मौजूदा समय में वह जौनपुर जेल में बंद है। धूमनगंज का रहने वाला आशिक उर्फ मल्‍ली हार्ड कोर क्रिमिनल है। इसके अलावा उसके खिलाफ हत्‍या, लूट, रंगदारी के कई मुकदमे दर्ज हैं। वह अतीक अहमद गैंग के लिए काम करता है। कुछ दिन पहले पुलिस ने सिविल लाइंस स्थित एक अपार्टमेंट से घेरेबंदी कर दबोचा था। इसके बाद उसे जेल भेजा गया था।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

जेवर एयरपोर्ट बनेगा देश का सबसे हरा-भरा हवाई अड्डा: योगी के नेट-जीरो प्लान से पर्यावरण की नई मिसाल!

जेवर का नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनेगा भारत का सबसे ग्रीन हवाई अड्डा।...