आरोपियों ने किया घायल, थाना में प्राथमिकी दर्ज
हंटरगंज (चतरा) : चतरा जिले के हंटरगंज थाना क्षेत्र में स्थित कौलेश्वरी मोड़ में शनिवार देर शाम छोटे भाई की पिटाई कर रहे युवकों का विरोध करना एक टोटो चालक शख्स को महंगा पड़ गया। आरोपियों ने भाई के अलावा पीड़ित की जमकर पिटाई कर दी और सिर फोड़ दिया। पीड़ित ने हंटरगंज थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित टोटो चालक उरैली पंचायत पाती निवासी सोमर यादव के 34 वर्षीय पुत्र कमलेश यादव के मुताबिक वह और उसका भाई मिथलेश यादव दोनो ऑटो (टोटो) चालक है। दोनों टोटो चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। पीड़ित ने लिखित आवेदन में बताया है कि शनिवार की शाम भाई मिथलेश हंटरगंज कौलेश्वरी टेम्पु स्टैंड में अपने टोटो में सवारी बैठा रहा था। इसी दौरान बाइक से पांच लोग आए और मेरा भाई के साथ गाली गलौज करते हुए गाड़ी किनारे लगाने की बात करते हुए मारने पीटने लगे। इसी दौरान एक व्यक्ति ने मुझे बताया कि तेरा भाई को तीन युवकों के मार पीट कर रहे हैं। मैं बीच बचाव करने पहुंचा तो उक्त आरोपियों ने मुझे भी जमकर पीटा जिससे मेरे सिर पर गहरी चोट पहुंची और मैं अचेत होकर सड़क पर गिर गया। जब मैं होश में आया तो देखा कि मेरा सिर फटा है।जिससे खून की धार बह रही है।जिसके बाद स्थानीय लोगो ने मुझे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हंटरगंज में भर्ती करवाया। पीड़ित ने हंटरगंज थाना प्रभारी और चतरा एसपी से न्याय की गुहार लगाई है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। पुलिस आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की है।
Leave a comment