बिजनौर (यूपी) । बिजनौर में पहाड़ों पर हो रही लगातार बारिश के चलते जिले में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। मेरठ बैराज रोड, नेशनल हाईवे 119, धामपुर और मंडावर मार्गों पर पानी भर जाने से आवागमन पूरी तरह बाधित है।डीएम जसजीत कौर ने बैराज से सटे गांवों का निरीक्षण कर फूड पैकेट बांटे और अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए। गांव सराय इमा, रावली, हेमराज कॉलोनी सहित कई इलाकों में 4 से 5 फीट तक पानी भरा है।

एनडीआरएफ टीम रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है। लोग ट्रैक्टर-ट्रॉली और पैदल आवाजाही कर रहे हैं। वही नई पुलिस लाइन में भी कई फिट पानी आ गया है। एसडीएम नितिन कुमार ने बताया कि हाईवे पर ढाई फीट पानी है, जिसे देखते हुए आवागमन पर रोक लगाई गई है। स्थानीय निवासी वसीम अहमद ने बताया कि लोग सिर पर चारा लेकर मवेशियों तक पहुंच रहे हैं और बीमार लोगों को इलाज में भी कठिनाई हो रही है।
Leave a comment