मुंबई । जयराजी फिल्म्स एवं आर्या ग्रुप ऑफ कंपनी व आर्या डिजिटल ओटीटी प्रस्तुत भोजपुरी फिल्म “ये दिल आशिकाना” का ट्रेलर बहुत जल्द रिलीज किया जायेगा।ट्रेलर भोजपुरी का पहला और नंबर वन ओटीटी प्लेटफॉर्म आर्या डिजिटल पर रिलीज होगी।आर्या डिजिटल ओटीटी पर इस माह एक से बढ़ कर एक भोजपुरी फिल्मों का ट्रेलर जारी किया गया हैं।जिनमें मेगा स्टार अभिनेता सह सांसद रवि किशन, जुबली स्टार अभिनेता दिनेश लाल यादव निरहुआ, सुपरस्टार प्रदीप पांडे चिंटू, डायनेमिक स्टार राजू सिंह माही सहित अन्य की फिल्में शामिल हैं।
इसी क्रम में भोजपुरी फिल्म ये दिल आशिकाना का ट्रेलर भी जल्दी ही जारी किया जाएगा।यह एक मनोरंजक और पारिवारिक फिल्म हैं।जिसमें ऋषभ कश्यप गोलू, प्रीति ध्यानी, नाहील खान, रोहन सिंह राजपूत, उमेश सिंह, देव सिंह, हीरा यादव, राजू सिंह माही एवं अन्य ने अभिनय किया हैं।
ये दिल आशिकाना में एक्शन, रोमांस , कॉमेडी और फैमिली ड्रामा देखने को मिलेगी।मनोरंजन से भरपूर इस फिल्म को दर्शक जरूर पसंद करेंगे।ऐसी उम्मीद की जा रही हैं।
इसके अतिरिक्त 850 से भी अधिक भोजपुरी फिल्में आर्या डिजिटल ओटीटी पर रिलीज हैं।जो दर्शक न्यूनतम शुल्क देकर मोबाइल व टीवी में देख सकते हैं।
इस फिल्म के निर्माता साधना सिंह एवं निर्देशक रितेश ठाकुर हैं।उक्त जानकारी आर्या ग्रुप ऑफ कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर दुर्गेश आर सिंह राजपूत ने दी।
Leave a comment