निजी कंपनियों के खिलाफ मजदूरों,किसानों व बेरोजगारों के साथ बड़ा आंदोलन,तभी उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी – रहीम
कतरास : खरखरी में बीसीकेयू व भाकपा के द्वारा मजदूर नेता एके राय की छठी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किया गया एवं उनकी याद में उपस्थित गणमान्य जनों ने मौन धारण किया।इस अवसर पर बीसीकेयु के केंद्रीय उपाध्यक्ष शेरव रहीम ने कहा कि एके राय ने अपना पूरा जीवन मजदूरों,किसानों,दलितों व शोषित वर्गों के अधिकारों की लड़ाई में समर्पित कर दिया। आज मजदूरों पर काले कानून लागू किए जा रहे हैं।उन्होंने कहा कि राय साहब की विचारधारा को आगे बढ़ाने के लिए हमें व्यापक आंदोलन की जरूरत है।सभा में गोपाल महतो,शेख अनवर,राजेश महतो,बलराम महतो,याकूब अंसारी,संजय चौहान,मो ताजमुल,राम समुज हरिजन,देवाशीष चटर्जी,भीम रजक,जटल महतो,मुक्तेश्वर महतो,शहादत अंसारी,शेख कलाम, विनोद हाड़ी,शेरव सिद्दीक,राम कुमार,दुर्गी भुइंया,हालीम अंसारी,बंशी महतो,विजय महतो, घनश्याम यादव,मेघलाल महतो,मोहन रवानी सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Leave a comment