बड़की बौआ । टुंडी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बड़की बौआ ग्राम में शनिवार को पीसीसी सड़क निर्माण का शिलान्यास विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने किया।यह सड़क बड़की बौआ निवासी संजय प्रामाणिक के घर से दीपक महतो के घर तक बनाई जाएगी।जो डी.एम.एफ.टी मद से निर्मित होगी।चूंकि, यह सड़क कई वर्षों पूर्व की बनी हैं।जिसकी स्तिथि जर्जर थी और ग्रामीणों को जर्जर सड़क से काफी परेशानी होती थी।जिससे अब ग्रामीणों को निजात मिलेगी और वे इस योजना से लाभान्वित होंगे।
मौके पर सांसद प्रतिनिधि सुभाष रवानी, मुखिया भीम लाल रजक, सरपंच शंकर रजक, दयानंद महतो, साधु महतो, विकास महतो, संतोष रवानी, महेंद्र सिंह, भागीरथ महतो, राजेंद्र महतो सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहें।
Leave a comment