Home राज्य टुंडी विधायक ने प्रदान किया एक – एक लाख रूपये का चेक
राज्यझारखण्ड

टुंडी विधायक ने प्रदान किया एक – एक लाख रूपये का चेक

Share
Share

छत्तीसगढ़ में ट्रेन की चपेट में आने वाले दो मजदूरों की माताओं को विधायक ने प्रदान किया एक-एक लाख रुपए का चेक

श्रम विभाग ने कराया बी.ओ.सी.डबल्यू. में निबंधन

बाहर जाने वाले मजदूरों को रजिस्ट्रेशन कराने की अपील

धनबाद । छत्तीसगढ़ में ट्रेन की चपेट में आने वाले तोपचांची थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर पंचायत के ब्राह्मणडिहा में रहने वाले कृष्णा राय एवं डिलू राय की माता क्रमशः राधिका देवी एवं पुनकी देवी को टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने एक-एक लाख रुपए का चेक प्रदान किया। साथ ही मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त की।

विधायक ने बताया कि विगत 10 मई 2025 को तोपचांची थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर पंचायत के ब्राह्मणडिहा गांव से 12 मजदूर, उत्तर प्रदेश के बनारस में रहने वाले ठेकेदार हर्षित सिंह के माध्यम से, छत्तीसगढ़ के डायनासौर कंपनी में काम करने के लिए गए थे।

मजदूरों के साथ ₹600 दैनिक मजदूरी तय हुई थी। जब भुगतान का समय आया तब उन्हें ₹400 के हिसाब से मजदूरी दी गई। इसका विरोध करने पर कंपनी के सुपरवाइजर ने स्थानीय लोगों को बुलाकर उनके साथ मारपीट की और उन्हें खदेड़ने लगे। भागने के क्रम में कृष्णा राय एवं डिलू राय भयभीत होकर रेलवे लाइन पर दौड़ने लगे। इस क्रम में वे दोनों ट्रेन की चपेट में आ गए और उनकी मृत्यु हो गई थी। जबकि दो अन्य मजदूर, अजय राय एवं विकास हेमब्रम, गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

इसके बाद 11 जून 2025 को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन के निर्देश पर अंतर राज्य प्रवासी मजदूरों के सर्वेक्षण एवं पुनर्वास की योजना के तहत मृत्यु के उपरांत मृतकों के आश्रितों को शव लाने के लिए तत्काल 50 – 50 रुपए की राशि प्रदान की गई थी।

वहीं श्रम अधीक्षक रंजीत कुमार ने बताया कि दोनों मजदूरों की माता का बिल्डिंग एंड अदर कंस्ट्रक्शन वेलफेयर बोर्ड (बी.ओ.सी.डबल्यू.) में रजिस्ट्रेशन करा दिया है। इसके तहत उन्हें बीमा के अलावा बहुत सारी सरकारी योजनाओं में वित्तीय सहायता मिलेगी।

उन्होंने जिले के वैसे सभी मजदूरों से, जो बाहर जाकर काम करते हैं, उन्हें‌ https://shramadhan.jharkhand.gov.in पोर्टल में रजिस्ट्रेशन कराने की अपील की। रजिस्ट्रेशन हो जाने से किसी भी दुर्घटना या अन्य विपरीत परिस्थितियों में उन्हें योजना के तहत अधिक से अधिक लाभ दिया जा सकता है।

मौके पर टुंडी विधायक के प्रतिनिधि मदन महतो, मनोज कुमार महतो, विकास महतो, आनंद महतो, अर्जुन महतो, श्रम कार्यालय के मन्नु कुमार सिन्हा, प्रमोद प्रसाद, इंद्रजीत कुमार व अन्य लोग मौजूद थे।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

उपायुक्त के निर्देश पर बुजुर्ग को मिला ओल्ड एज होम में आश्रय

धनबाद : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन के निर्देश पर शहीद...

गया पुल अंडरपास में पेवर ब्लॉक बीछाने का काम पूरा

वाहन चालकों ने मुख्यमंत्री व जिला प्रशासन के प्रति जताया आभार धनबाद...

नरवर थाना क्षेत्र में हुई हत्या का पुलिस ने किया खुलासा

शिवपुरी (मप्र) : शिवपुरी जिले के नरवर थाना क्षेत्र में हुई हत्या...