Home झारखण्ड योगासन स्पोर्ट्स चैम्पियनशिप में टुंडी के बच्चों ने लहराया परचम,जीते तीन गोल्ड मेडल
झारखण्डराज्यस्पोर्ट्स

योगासन स्पोर्ट्स चैम्पियनशिप में टुंडी के बच्चों ने लहराया परचम,जीते तीन गोल्ड मेडल

Share
Share

धनबाद । दी लाइट हाउस रिसोर्ट में प्रथम धनबाद जिला लिटिल चैम्पस योगासन स्पोर्ट प्रतियोगिता 2025 का आयोजन किया गया।जिसमें जिले भर के 10 वर्ष से कम आयु वर्ग के लगभग 175 बच्चों ने भाग लिया। जिसमें टुंडी की आराध्या आनंद 9 साल से कम आयु वर्ग में, गुलाल सिंह 10 साल से कम आयु वर्ग में तथा 7 साल से कम आयु वर्ग में अंशुमान मौर्य ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया।आलोक मौर्य, सुहानी सिंह, पीहू कुमारी, अनुपम देव ने अपने-अपने आयु वर्ग में कांस्य पदक प्राप्त किया। इस सुदूरवर्ती क्षेत्र के योग खिलाड़ियों ने जिला स्तर पर परचम लहराया। इस स्वर्णिम उपलब्धि से टुंडी के खेल प्रेमी काफी उत्साहित हैं।यह टुंडी वासियों के लिए गौरव की बात है।
कोच मनोज कुशवाहा ने बताया कि आराध्या आनंद पिछले 4 वर्षों से अपने आयु वर्ग में लगातार स्वर्ण पदक प्राप्त करते आ रही है। इस बार के आयोजन में दो और गोल्ड मेडल आए। मेरे योग केंद्र से इस वर्ष जूनियर वर्ग में आयुष बर्मन एक योग खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर भी प्रतिनिधित्व कर चुका है। संसाधन के कमी के बावजूद भी हम कोशिश करते हैं और जिसका परिणाम गोल्ड मेडल के रूप में प्राप्त है। कोच मनोज कुशवाहा आदर्श योग ध्यान केंद्र के द्वारा नि:शुल्क योग प्रशिक्षण देते हैं।
इस स्वर्णिम उपलब्धि के लिए टुंडी विधानसभा क्षेत्र के झामुमो वरिष्ठ नेता रतिलाल टुडू, टुंडी के खेल प्रेमी कुंदन सिंह, लखन रविदास, दीपक कुमार सोनी सूरज सिंह राजपूत, विकास सिंह, चंदन कुमार सिंह, तुलसी दान, मनोज पाठक, विक्की सोनार एवं अन्य ने योग खिलाडियों को शुभकामनाएं दी हैं।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

IND vs NZ 2nd T20I: 209 चेज़ 15.2 ओवर में, SKY-इशान धमाल!

IND vs NZ 2nd T20I रायपुर: न्यूज़ीलैंड 208/6, भारत 209/3 (15.2 ओवर)...

Surya का धमाका: 468 दिन बाद T20I अर्धशतक, 23 Ball में!

Surya ने 468 दिन (24 पारियों) बाद T20I अर्धशतक ठोका! रायपुर में...

सूर्य पूजा में सम्मिलित हुए मुखिया पंसस, प्रसाद किया ग्रहण।

धनबाद । बाघमारा प्रखंड अंतर्गत बौआ कला उत्तर पंचायत के बड़की बौआ...

प्रसव के दौरान सीएचओ की मौत,उच्चस्तरीय जांच की मांग।

रांची। कांके प्रखंड की कुम्हारिया स्थित कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (सीएचओ) प्रतिमा कुमारी...