धनबाद । कुमारधुबी पुलिस ने रात्रि गश्ती के दौरान अवैध बालू लोड दो ट्रक को पकड़ा। ट्रक का नंबर क्रमशः WB 41K 2998 और WB 89 4994 हैं। गुप्त सूचना से पुलिस को मामले की जानकारी हुई।बता दें कि चिरकुंडा से बालू लोड कर पश्चिम बंगाल मगरा भेजा जा रहा था।जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दोनों ट्रक को पकड़कर कुमारधुबी ओपी ले आयी।
ओपी प्रभारी ने बताया कि दोनों ट्रक में अवैध बालू लोड की सूचना मिली थी। दोनों ट्रक को जब्त कर लिया गया है। ट्रक चालक द्वारा कागजात दिया गया है। सभी कागजो को जिला खनन पदाधिकारी को जाँच के लिए भेजा जाएगा। जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
वहीं स्थानीय लोगो का कहना है कि इन दिनों बालू के अवैध कारोबार में गलत नंबर प्लेट का भी उपयोग किया जाता है।
Leave a comment