Home उत्तराखंड उधमसिंहनगर : टूटे पुल को बनवाने की मांग, किया प्रदर्शन  
उत्तराखंड

उधमसिंहनगर : टूटे पुल को बनवाने की मांग, किया प्रदर्शन  

Share
Share

उधमसिंहनगर। सितारगंज के किच्छा रोड से पुरानी अनाज मंडी को जाने वाले लिंक रोड़ स्थित नाले पर बने पुल का स्लीप टूट गया है। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने प्रदर्शन कर पुल को ठीक कराने की मांग की।

बता दें कि यह रास्ता इण्डेन गैस एजेंसी के पास होने के कारण मेन रोड को जोड़ने का काम करता है, जिस पर आम वाहन निकलते हैं। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि नगर के किच्छा रोड के दोनों ओर पानी की निकासी को लेकर नाली बनी है। जिस पर लिंक रोड बना है जो पुरानी अनाज मंडी से होते हुए इण्डेन गैस एजेंसी के पास मैन रोड को जोड़ता है, जिस पर मोहल्लेवासियों का आना जाना लगा रहता है। साथ ही आम लोग अपने वाहनों से निकलते रहते हैं लेकिन, नगर के किच्छा रोड के छोर पर बने नाले का पुल टुटा फूटा हुआ है। पुल पर स्लीप तो नगर पालिका द्वारा डाली हुई है लेकिन, उबड़ खाबड़ के कारण न तो कारे निकल पाती हैं और न को ई अन्य वाहन इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

रिपोर्ट- दीपक भारद्वाज

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Uttarakhand Ends Madrasa Board: उत्तराखंड अल्पसंख्यक शिक्षा विधेयक 2025 लागू

उत्तराखंड में Madrasa Board खत्म, अब अल्पसंख्यक स्कूलों को उत्तराखंड बोर्ड से...

कर्मवीर अवॉर्ड से सम्मानित हुए चार्ली चैपलिन 2 हीरो राजन कुमार

रामनगर (उत्तराखंड) । पिछले 25 वर्षों से चार्ली चैप्लिन द्वितीय के रूप...

कर्मवीर अवॉर्ड से सम्मानित होगे हीरो राजन कुमार

रामनगर उत्तराखंड में लगातार दो दिन चार्ली चैप्लिन का लाइव शो करने...