Home झारखण्ड यूजी नामांकन : सीएलसी – टीसी के लिए बाध्य किये जाने पर आजसू छात्र संघ ने किया विरोध
झारखण्डराज्य

यूजी नामांकन : सीएलसी – टीसी के लिए बाध्य किये जाने पर आजसू छात्र संघ ने किया विरोध

Share
Share

धनबाद । सोमवार को आजसू छात्र संघ प्रतिनिधि प्रदेश महासचिव विशाल महतो के नेतृत्व में आरएस मोड़ कॉलेज गोविंदपुर पहुँची। प्रदेश महासचिव विशाल महतो ने बताया कि कॉलेज के यूजी में नामांकन कर रहे किसी छात्र के द्वारा हमारे छात्र संगठन को सूचना दी गयी थी आरएस मोड़ कॉलेज के वैसे छात्र जो इंटर पास उसी कॉलेज से किये है।उन सभी छात्रों को अपने ही कॉलेज के यूजी में नामांकन के लिए सीएलसी – टीसी के लिए बाध्य किया जा रहा है। सूचना मिलते ही आजसू छात्र संघ द्वारा आरएस मोड़ कॉलेज पहुँच विरोध प्रदर्शन किया गया।उसके बाद कॉलेज में प्राचार्य की अनुपस्थिति देख कॉलेज प्रभारी प्राचार्य एवं अन्य शिक्षकों से कड़े शब्दों में कहा कि गरीब कॉलेज प्रशासन इतना गिर गया है कि इंटर के गरीब छात्रों से सीएलसी के नाम पर अवैध वूसली की जा रही हैं, जो अन्याय है। यह नियम कहीं पर भी नही है कि अपने ही कॉलेज में आगे की पढ़ाई के लिए सीएलसी लेकर फिर अपने ही कॉलेज में जमा किया जाये।
अपनी जेब भरने के लिए छात्रों पर यह अनावश्यक रूप से आर्थिक चोट है,जिसे आजसू छात्र संघ कभी बर्दाश्त नही करेगी।
आरएस मोड़ कॉलेज में इस तरह के सीएलसी – टीसी कटवाने के लिए अविलंब रोक लगवाई गयी। उसके तुरंत बाद ही आजसू के सभी पदाधिकारी विश्वविद्यालय पहुँच कर बीबीएमकेयू के कुलपति डॉ राम कुमार सिंह, डीएसडब्ल्यू डॉ पुष्पा कुमारी एवं नामांकन सेल की चैयरमेन डॉ नीलू कुमारी से वार्ता कर अनावश्यक रूप से मांग की जा रही सीएलसी – टीसी की मांग पर रोक लगाने के लिए निर्देशित अधिसूचना जारी करवाया गया।
विशाल महतो ने कहा कि अंगीभूत महाविद्यालयों से इंटर की पढ़ाई किये जाने पर महाविद्यालयों के प्राचार्यो के द्वारा इसे अवसर के रूप में लेने के लिए साजिशन इंटर के छात्रों से जाते – जाते अनावश्यक वसूली की जा रही है। क्योंकि इंटर का फण्ड कॉलेज के लिए स्वतंत्र रूप से होता है, जिसमें विश्वविद्यालय तथा जैक का हस्तक्षेप नहीं होता है।

इस दौरान मुख्य रूप से जिला महासचिव नितेश महतो, वरीय उपाध्यक्ष राज हाजरा, छात्र नेता विक्की कुमार, विजय महतो, बिट्टू महतो, कबीर यदुवंशी, रोहित वर्मा, सोनू कर्मकार आदि मौजूद रहें।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

सदर अस्पताल : रविवार को तीन शिफ्ट में रहेंगे जेनरल व गायनी में चिकित्सक

धनबाद । उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन के निर्देश पर सदर...

जिला स्तरीय खरीफ कार्यशाला का आयोजन

धनबाद । जिला कृषि कार्यालय, आत्मा सभागार में शनिवार को जिला स्तरीय...

किसानों के बीच मूंगफली बीज वितरण का शुभारंभ

धनबाद । टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने शनिवार को पश्चिमी टुंडी...