गुना (मप्र) : गुना कांग्रेस के जिला अध्यक्ष और पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट का घेराव किया और राष्ट्रीय व स्थानीय मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा।कांग्रेस ने सड़कों पर उतारकर वोट चोर, रिश्वतखोर, गद्दी छोड़ का नारा जमकर गूंजा। जयवर्धन सिंह ने आरोप लगाया कि भाजपा ने वोट की चोरी मध्यप्रदेश में भी की है। यहां हर विधानसभा में 20 से 30 हजार फर्जी मतदाता हैं। गुना में भी ग्रामीण क्षेत्रों के अनेकों लोगों के नाम शहरी मतदाता सूची में जोड़ दिए गए हैं। उन्होंने जिला प्रशासन से मतदाताओं की जानकारी मांगी है।
जिलेभर से आए हज़ारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता हनुमान चौराहे पर एकत्रित हुए। कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर भ्रष्टाचारी होने, सनातन विरोधी होने और वोट चोरी का आरोप लगाते हुए उग्र आंदोलन किया। प्रदर्शन में जगह-जगह वोट चोर गद्दी छोड़ लिखे पोस्टर नजर आ रहे थे। प्रदर्शन के बाद कलेक्टेट पहुंचे जयवर्धन सहित जिले के कांग्रेस नेताओं और ने कलेक्टर किशोर कन्याल को मतदाता सूची 2025 के शुद्धिकरण बाबत दिए गए ज्ञापन के अलावा, गुना के बाढ़ पीड़ितों को न्याय दिलाने, किसानों की फसलों का मुआवजा दिलाने, फसल बीमा की राशि दिलाने, गौ माता की सेवा-सुरक्षा और स्मार्ट मीटर बंद कराने जैसे कई मुद्दों को लेकर ज्ञापन दिया।
संवाददाता : रणधीर चंदेल (गुना, मध्य प्रदेश)
Leave a comment