धनबाद । शुक्रवार को आजसू छात्र संघ के छात्र नेता राजवर्धन सिंह के नेतृत्व में वोकेशनल कोर्सेज के दर्जनों छात्र बीबीएमकेयू परीक्षा नियंत्रक डॉ धनंजय कुमार सिंह से मिले।मौके पर मुख्य रूप से प्रदेश महासचिव विशाल महतो एवं छात्र नेता विक्की कुमार भी मौजूद रहे।
राजवर्धन ने बताया कि वोकेशनल कोर्सेज का सत्र बहुत देरी चल रहा है। जिसमे सेमेस्टर 03 ओर सेमेस्टर 06 के परीक्षा का परिणाम जारी अभी तक नही हुआ है, जबकि रेगुलर छात्रों का रिजल्ट जारी हो गया है।
सेमेस्टर – 02 की परीक्षा फॉर्म भरे जाने के 2 महीने बीते जाने के बाद भी परीक्षा आयोजित नही हुई है। जबकि रेगुलर की परीक्षा खत्म होने को है।
ऐसे में वोकेशनल कोर्सेज के सत्र समय पर संपूर्ण नही होता है,तो कई प्रतियोगिता के परीक्षाओं से वंचित हो जाएंगे।
जिसको ध्यान में रखते हुए आजसू छात्र संघ के द्वारा लंबित सेमेस्टर 3 ओर 6 के रिजल्ट अविलंब जारी करने की मांग और सेमेस्टर 2 की परीक्षा जल्द आयोजित करने के साथ – साथ सत्र को नियमित करने की मांग की गई।
जिसके बाद परीक्षा नियंत्रक ने सेमेस्टर 6 के परीक्षा का रिजल्ट एक दो दिनों में और सेमेस्टर 3 का रिजल्ट 01 नवंबर तक जारी करने का आश्वासन दिया और नवंबर के पहले सप्ताह से सेमेस्टर – 2 की परीक्षा आयोजित करने और सत्र को नियमित करने का हर सम्भव प्रयास करने का आश्वासन दिया गया।
मोके पर छात्र नेता रौनक राज, हर्ष सिंह, अंकित कुमार, सुमित रंजन, आकाश दीक्षित, सिद्धार्थ सिंह, साक्षी कुमारी, नितिन कुमार, विशाल यादव, सागर कुमार सहित अन्य मौजूद रहें।
Leave a comment