Home Breaking News Top News 2017 मे देखा गया ‘अनोखा’ ऐस्टरॉइड,हार्वर्ड वैज्ञानिक के दावे से हैरत में दुनिया
Top Newsअंतर्राष्ट्रीयराष्ट्रीय न्यूज

2017 मे देखा गया ‘अनोखा’ ऐस्टरॉइड,हार्वर्ड वैज्ञानिक के दावे से हैरत में दुनिया

Share
Share

हमारी धरती के अलावा ब्रह्मांड में कहीं और जीवन है या नहीं, वैज्ञानिक इसकी खोज में जुटे रहते हैं। वहीं एलियंस के धरती पर आने के कई दावे किए जाते रहे। लेकिन कभी कोई ऐसा सबूत नहीं मिल पाया जिससे ये साबित हो सके कि हम अकेले नहीं हैं। हालांकि हार्वड यूनिवर्सिटी के एक प्रोफेसर ने एलियंस के अस्तित्व का दावा किया। साथ ही यह भी कहा कि करीब तीन साल पहले वे हमारे आस-पास से गुजर भी चुका हैं।

हार्वड यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर ऐवी लोएब का कहना है कि 19 अक्टूबर 2017 को देखी गई स्पेस रॉक oumuamua एलियन लाइफ का सबूत थी। वहीं यूनिवर्सिटी ऑफ हवाई के PAN-STARRS1 टेलिस्कोप ने इसे देखा था। बता दे कि सिगार के आकार का ये ऑब्जेक्ट 1.96 लाख मील प्रतिघंटा की रफ्तार से धरती के पास से गुजरा था और इसे धूमकेतु या ऐस्टरॉइड माना गया। साथ ही हारवर्ड यूनिवर्सिटी के डिपार्टमेंट ऑफ ऐस्ट्रोनॉमि के हेड ऐवी ने अपने आने वाली किताब एक्स्ट्राटेरेस्ट्रियल में बताया है कि वह ऐसा क्यों मानते हैं। उन्होंने बताया कि oumuamua हर आठ घंटे पर सूरज की तरह चमक रिफ्लेक्ट करता था। इससे ये संकेत मिलता है कि वह हर आठ घंटे पर अपने केंद्र पर पूरी तरह घूम लेता था।

-oumuamua

हार्वड यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर ऐवी का सबसे बड़ा दावा किया कि, वह है सूरज के गुरुत्वाकर्षण का असर साथ ही उन्होंने बताया कि सूरज के करीब जाने पर स्पेस ऑब्जेक्ट्स की रफ्तार तेज हो जाती है और दूर जाने पर धीमी, वही Oumuamua के साथ ऐसा नहीं हो रहा था। उन्होंने यह भी बताया कि किसी धूमकेतु या ऐस्टरॉइड की तरह Oumuamua की कोई पूंछ नहीं थी और न ही इससे कार्बन के संकेत मिले इसके चक्कर का जो रास्ता था। वह अपने आप में काफी अजीब था।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्‍णन ने भारत रत्न लोकनायक जयप्रकाश नारायण को दी श्रद्धांजलि

उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्‍णन ने संविधान सदन में भारत रत्न लोकनायक जयप्रकाश नारायण...

चार्ली चैपलिन द्वितीय हीरो राजन कुमार ने कहा जापान एक स्वच्छ देश

नई दिल्ली। हीरो राजन कुमार ने जापान में अपना 5355वां लाइव शो...

भारत का लक्ष्य वैश्विक ऑटोमोबाइल विनिर्माण में पहला स्थान हासिल करना है – नितिन गडकरी

केन्‍द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि भारत का लक्ष्य वैश्विक ऑटोमोबाइल...

सी.पी. राधाकृष्णन ने भारत के 15वें उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति के रूप में शपथ ली

नई दिल्ली : सी.पी. राधाकृष्णन ने शुक्रवार को भारत के पंद्रहवें उपराष्ट्रपति...