जमीन मालिक ने लगाया जबरन कब्जा करने का आरोप
तेतुलमारी । नगरी कला निवासी वृद्ध महिला प्यारी देवी की आठ लेन सड़क किनारे स्थित जमीन पर सोमवार को दोपहर 3 बजे भारी संख्या में अज्ञात लोगों ने जबरन अवैध रूप कब्जा करने का प्रयास किया।मामला तेतुलमारी थाना क्षेत्र का हैं।प्यारी देवी के बेटे अशोक कुमार रवानी के थाना में दिए गए आवेदन के अनुसार पांच चार पहिया वाहन से भारी संख्या में महिला पुरुष जमीन पर पहुंचे एवं दबंगता पूर्वक हथियार के साथ चहारदीवारी एवं गेट को तोड़ा।विरोध करने पर अज्ञात लोगों ने धमकी देकर डराने धमकाने का प्रयास किया।वहीं वृद्ध महिला व बच्चों के साथ अभद्र व्यवहार भी किया।
वृद्ध महिला प्यारी देवी ने कहा कि हमलोग यहां के स्थानीय ग्रामीण हैं।किसी प्रकार से यह जमीन काफी साल पहले ख़रीदा था।लेकिन,आज हमारे ही साथ अज्ञात लोग जबरन दबंगता पूर्वक मेरी जमीन पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं।आज हम भय महसूस कर रहे हैं और हमारे सुरक्षा पर भी सवाल हैं।हमलोग गरीब लोग हैं,लेकिन हमारी सुनने वाला कोई नहीं हैं ।
मामले की शिकायत तेतुलमारी थाना में की गई हैं।लेकिन,पीड़ित परिवार का कहना हैं कि वे इसकी गुहार उपायुक्त व एसएसपी से भी करेंगे।
Leave a comment