Home Top News उज्जैन में 10 रुपए देकर कीजिए AC टॉयलेट का उपयोग, कॉफी-चाय भी फ्री
Top Newsमध्य प्रदेश

उज्जैन में 10 रुपए देकर कीजिए AC टॉयलेट का उपयोग, कॉफी-चाय भी फ्री

Share
Share

मध्यप्रदेश। अगर आप से कहा जाए कि,आपको टॉयलेट यूज करने के लिए 10 रुपये देने होंगे तो आप के दिमाग में वही सुलभ शौचालय जैसी छवि उभर कर सामने आ जाएगी।

लेकिन उसके तुरंत बाद कह दिया जाएगा कि, इसी 10 रुपये में आपको एसी युक्त टॉयलेट उपयोग करने को मिलेगा, साथ ही फ्रेश होने के बाद आपको मुफ्त में कॉफी या चाय भी मिलेगी।

यह सुनने के बाद आप चौंक जाएँगे शायद आप पूछ भी लें कि, कहीं आप मज़ाक तो नहीं कर रहे हैं, लेकिन ये सच है।

दरअसल, मध्यप्रदेश के उज्जैन नगर निगम ने पीपीपी मॉडल के तहत एक ऐसे टॉयलेट का निर्माण किया है, जहां लोगों को 10 रुपए में दिन में एक बार शौच और दो बार लघुशंका करने की सुविधा दी जाएगी।

इसके साथ मुफ्त में एक कॉफी या एक चाय या टिकट की कीमत के बराबर खाद्य सामग्री खाने को मिलेगी। इस स्मार्ट टॉयलेट को “फ्रेश रूम्स” का नाम दिया गया है, जिसे नानाखेड़ा बस स्टैंड पर बनाया है।

निगम आयुक्त क्षितिज सिंघल ने बताया कि, इस टॉयलेट का उपयोग सुबह 05 से रात 10 बजे तक किया जा सकेगा।

साथ ही इसमें दस रुपये का टिकट लगेगा। उन्होंने कहा है कि, यह सारी सुविधा देने के लिए भोपाल की एक कम्पनी से करार किया गया है।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

बहनों ने जेल में बंद अपने भाइयों को बांधी राखी

शिवपुरी (मप्र)। देशभर में रक्षाबंधन का त्योहार बड़े ही हर्षोउल्लास के साथ...

आर्या डिजिटल ओटी टी अपने घर के स्मार्ट टीवी पर

मुंबई -आर्या डिजिटल ओटी टी अपने घर के स्मार्ट टीवी पर ये...

सरकारी जमीन विवाद में दो पक्षों में हिंसा, मामला दर्ज

शिवपुरी (मप्र)। शिवपुरी जिले के करैरा थाना क्षेत्र अंतर्गत जमीन विवाद के...

गोरखपुर के व्यापारी ने सोहिल एन्ड कंपनी और उसके संचालकों पर लगाया धोखाधड़ी का आरोप

शिवपुरी (मप्र) । उत्तरप्रदेश के गोरखपुर के एक व्यापारी ने शिवपुरी के...