नानकमत्ता। पिपलिया पस्तोर बरखेड़ा से यूपी बॉर्डर हरदासपुर तक सड़क के मरम्मत का काम ग्रामीणों ने रुकवा दिया। ग्रामीणों को आरोप है कि सड़क निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है।
ग्रामीणों ने कहा की 20 साल बाद बनाई जा रही इस रोड पर ठेकेदार द्वारा घटिया सामग्री लगवाई जा रही है। ठेकेदार द्वारा मार्ग का निर्माण रात में कराया जाता है जिससे किसी तरह का कोई भी विरोध न कर सके। ग्रामीणों ने कहा कि जब तक सीनियर अधिकारी मौके पर नहीं आ जाते हैं तब तक रोड का निर्माण कार्य नहीं होने देंगे।
रिपोर्ट – परमजीत सिंह
 
                                                                         
				                
				             
						             
						             
						             
 
			         
 
			         
 
			         
 
			         
				             
				             
				            
Leave a comment