गुप्त सूचना के आधार पर वाहन जांच के क्रम में भारी मात्रा में अवैध शराब समेत वाहन जब्त, आरोपी भी गिरफ्तार
धनबाद : शनिवार को दोपहर 11:30 बजे गोविंदपुर थाना प्रभारी को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि आसनसोल की तरफ से एक पिकअप वाहन संख्या BR06GF-6871 पर अवैध रूप से शराब लोड कर बिहार राज्य ले जाया जा रहा हैं। उक्त सूचना से वरीय पदाधिकारी को अवगत कराते हुए वरीय पदाधिकारी के आदेशानुसार गोविंदपुर थाना प्रभारी एवं थाना के एसआई संतोष कुमार सिंह, एएसआई मुकेश कुमार सिंह सशस्त्र बल के साथ प्राप्त गुप्त सूचना के सत्यपान एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु थाना से प्रस्थान किये तथा मोहन पेट्रोल पम्प के सामने कलकत्ता दिल्ली लेन जीटी रोड पर वाहन चेकिंग प्रारंभ किये। वाहन चेकिंग के क्रम में समय करीब 01:20 बजे दिन में पिकअप वाहन संख्या BR06GF-6871 को आते देख रूकने का ईशारा किया गया तो वाहन के चालक गाड़ी खड़ा कर भागने का प्रयास करने लगा, जिसे पुलिस बल के द्वारा दौड़ाकर पकड़ लिया गया। वाहन चालक से पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया की गाड़ी में अवैध शराब लोड कर झारखण्ड के रास्ते पश्चिम बंगाल से बिहार राज्य ले जाया जा रहा हैं। पुलिस बल के द्वारा वाहन के चेक करने पर वाहन में 125 कार्टून अवैध विदेश शराब पाया गया, जिसे विधिवत जप्ती सूची बनाकर जप्त किया गया तथा उक्त वाहन के चालक प्रदुमन कुमार को विधिवत गिरफ्तार किया गया।
Leave a comment