धनबाद : एसजेएएस अस्पताल में इलाजरत डुमरा गोली कांड में घायल मांदरा पंचायत की मुखिया ललिता देवी के पति शंकर बेलदार से मिलकर पूर्व वियाडा अध्यक्ष सह प्रसिद्ध समाजसेवी विजय झा ने हालचाल लिया और घटना की कड़ी शब्दों में निंदा कर प्रशासन से अपराधियों की अविलंब गिरफ़्तार करने की माँग कर चिकितसको से मिलकर बेहतर इलाज सुनिशिचित करने को कहा।मौके पर घटना की निंदा करने वालों में मंडल समाज के केंद्रीय महासचिव गौतम मंडल, मुखिया समीर लाला, झामुमो नेता शंकर चौहान,राणा प्रताप चौहान,अनुज सिन्हा,अशोक चौहान आदि शामिल थे।
Leave a comment