कतरास : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100वें वर्ष पर अंगारपथरा के शिव मंदिर में विजयादशमी उत्सव एंव शस्त्र पूजन संपन्न हुआ । मौके पर धनबाद विभाग के सह कार्यवाह पंकज सिंह ने कहा कि ‘शताब्दी वर्ष पर संघ का लक्ष्य संगठन को और मजबूत करना है।संघ की योजना में शाखा का विस्तार और दृढ़ीकरण है। संघ अपने शताब्दी वर्ष पर 7 प्रकार का कार्यक्रम करेगा। जिसमें विजयादशमी उत्सव संपन्न हुआ। इस कड़ी में गृह संपर्क द्वारा घर-घर संघ साहित्य देना, सामाजिक सद्भाव की बैठकें, मंडल व बस्तियों में हिंदू सम्मेलन, प्रमुख जन गोष्ठी, युवाओं के बीच कार्यक्रम एंव सभी आयु वर्ग की शाखा, ये सभी कार्यक्रम एक वर्ष में करना है।
दूसरी ओर समाज परिवर्तन के दृष्टिकोण से पंच परिवर्तन का विषय – पर्यावरण, कुटुंब प्रबोधन, सामाजिक समरसता, नागरिक कर्तव्य एवं स्वदेशी को संघ समाज के जन-जन तक पहुंचायेगा जो समाज के सहयोग से संपन्न होगा।
आगे श्री सिंह ने कहा कि विजयादशमी के अवसर पर हम शक्ति की उपासना करते हैं, शस्त्र पूजन करते हैं। अगर समाज में शांति चाहिए तो शक्ति का अर्जन करना आवश्यक हो।
Leave a comment