धनबाद । गोविंदपुर अंचल अंतर्गत कुर्मीडीह मौजा के ग्रामीण सोमवार की सुबह करीब 8 बजे दर्जनों की संख्या में कुर्मीडीह चौक के समीप 66 खाता की सरकारी जमीन को बचाने के लिए एकजुट हुए।अवैध कब्जाधारियों के खिलाफ ग्रामीणों में भारी आक्रोश हैं।सरकारी जमीन की घेराबंदी को लेकर ग्रामीणों ने पुरजोर विरोध किया।ग्रामीणों के अनुसार इसकी लिखित शिकायत संबंधित पदाधिकारियों को करने के बावजूद जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो बैठक कर ग्रामीणों ने एकजुट होकर जमीन पर से अवैध कब्जा हटाने का निर्णय लिया।उसी के तहत ग्रामीणों ने मिलकर अवैध घेराबंदी को हटाया।
स्थानीय ग्रामीण द्वारका प्रसाद साव ने कहा कि असामाजिक तत्व फिरोज अंसारी,आफताब अंसारी,अख्तर अंसारी समेत कई अन्य लोग कार में सवार होकर आए और हथियार लहराते हुए मौके से निकल गए।उक्त असामाजिक तत्वों ने कुर्मीडीह चौक के समीप अपनी कार से एक स्थानीय ग्रामीण युवक को कार दुर्घटना से मारने का प्रयास किया।किसी तरह युवक ने जान बचाई तो जबरन ऐसे तत्वों ने अपनी कार में उठाकर अपहरण करने का प्रयास किया।लेकिन ग्रामीणों द्वारा हंगामा करने एवं दर्जनों की संख्या में ग्रामीणों के कुर्मीडीह चौक पहुंचने पर असामाजिक तत्व मौके से भाग निकले।ग्रामीणों का कहना है कि भय का माहौल बनाकर असामाजिक तत्व सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करना चाहते हैं।ग्रामीणों द्वारा इस प्रकार के कदम उठाने पर प्रशासन की भूमिका भी संदेहास्पद है।बरवाअड्डा पुलिस के कारण असामाजिक तत्वों का मनोबल बढ़ा हुआ है।ग्रामीण कई बार जिला के अधिकारियों को लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग भी कर चुके हैं।गोविंदपुर सीओ धर्मेन्द्र कुमार दुबे ने सरकारी जमीन की बात कही है।इसके बावजूद अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई थी।जिसके बाद ग्रामीणों ने यह कदम उठाया।असामाजिक तत्व का मनोबल बढ़ा हुआ है, लेकिन ग्रामीण का कहना हैं कि किसी भी हाल में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा होने नहीं देंगे।

मामले में डीएसपी मुख्यालय 1 शंकर कामती ने कहा कि कई असामाजिक तत्वों का नाम आया है।घटना की जांच हो रही है।दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।जो भी व्यक्ति सरकारी जमीन को कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं या षड्यंत्र रच रहे हैं।उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
धनबाद अपर समाहर्ता विनोद कुमार ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है। अंचल सीओ से बात कर नियमानुकूल कार्रवाई होगी।सीओ को निर्देश देते हुए कार्रवाई करेंगे।सरकारी जमीन बचाने का कार्य सीओ के अधीनस्थ है।इसके लिए उन्हें निर्देशित जरूर करेंगे।
Leave a comment