संगठन निर्माण कर पंचायत स्तर पर कार्य करने की योजना
बौआ कला । शुक्रवार की संध्या बौआ कला उत्तर पंचायत भवन में ग्रामीणों की एक बैठक किया गया।बैठक की अध्यक्षता पंचायत समिति सदस्य लक्ष्मीनारायण रजक उर्फ शंकर रजक ने की।ग्रामीण युवा इस बैठक में मुख्य रूप से शामिल हुए।मुख्य रूप से बीसीसीएल बिजली को लेकर चर्चा हुई एवं इसके साथ ही अन्य कार्यों को लेकर भी उपस्थित युवाओं ने अपने विचारों को मुखरता के साथ रखा।पंचायत में विकास कार्य सुचारू रूप से हो।इसके लिए संगठन बनाने का निर्णय लिया गया।जिसके तहत बौआ कला विकास महासंगठन का गठन किया गया।संगठन विस्तार और आगामी विचार विमर्श हेतु पुनः ग्रामीणों की बैठक 30 जुलाई को होगी।बताया गया प्रतिमाह समीक्षा बैठक होगी और पंचायत में बेहतर कार्य हो, इस पर पहल होगी।यह एक सार्वजनिक संगठन हैं और सभी पंचायतवासी सादर आमंत्रित हैं।कोई भी इसमें जुड़ सकते हैं एवं अपना विचार दे सकते हैं।
बैठक में त्रिपुरारी कुंभकार, बिनोद महतो, अजय रवानी, संतोष कुंभकार ,मो. हसनैन आलम ,सरोज सिंह ,परशुराम महतो ,मो. आसिफ मुकेश यादव ,रंजीत बाउरी ,बिमलेश सिंह ,संजय पंडित ,गंगाधर कुम्हार ,रवि महतो ,मिथुन महतो ,महेश कुमार महतो ,शंकर कुमार बाउरी ,प्रमोद रवानी ,धीरेन रवानी ,भुनेश्वर कुम्हार ,राजेंद्र महतो ,मो. हैदर ,रंजीत महतो ,सुजीत महतो सहित अन्य मौजूद रहें।
Leave a comment